ETV Bharat / city

करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट को मिला टिकट, बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व का किया धन्यवाद - Karawal Nagar NEWS

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया गया है. बीजेपी से विधायक प्रत्याशी चुने जाने पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया. ईटीवी भारत से खास बातचीत पर मोहन सिंह बिष्ट ने करावल नगर को मंदिर कहा और करावल नगर के नागरिकों को देवी-देवता कहा.

BJP given ticket to Mohan Singh Bisht from Karawal Nagar in delhi election 2020
करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट को मिला टिकट
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 57 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया गया है. टिकट मिलने के बाद उनके घर पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है. समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया.

करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट को मिला टिकट

बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट भारतीय जनता पार्टी से लगातार चार बार विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने हराया था. बीजेपी से विधायक प्रत्याशी चुने पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया.

ईटीवी भारत से खास बातचीत पर मोहन सिंह बिष्ट ने करावल नगर को मंदिर कहा और करावल नगर के नागरिकों को देवी-देवता कहा. उन्होंने स्वयं को मंदिर का पुजारी बताया. उन्होंने कहा कि करावल नगर की जनता को मैं वोटर के तौर पर नहीं देखता हूं. मैं करावल नगर की जनता को देवी-देवता के तौर पर देखता हूं और मैं उनकी पूजा करूंगा. पिछले 4 बार से जब मैं विधायक रहा था, तो मैंने विकास कार्य किए थे. अब मैं करावल नगर में फिर से जनता की सेवा करूंगा.

यह लड़ाई 'बाहरी' बनाम 'अपनों' के बीच
मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह लड़ाई 'बाहरी' बनाम 'अपने' के बीच में है. आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा है कि बाहर के प्रत्याशी को करावल नगर में लाकर जबरदस्ती दिखाया जा रहा है कि वह आपके बीच का ही है. जबकि वह करावल नगर में रहते भी नहीं हैं. करावल नगर से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच के हैं. पिछले 4 बार से विधायक भी रहे. उन्होंने कहा कि मैं अपने समय में बहुत अधिक विकास कार्य किया हूं. जनता इसका अवश्य ध्यान रखेगी और "बाहरियों" को भगाकर अपनों को वोट देगी.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 57 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया गया है. टिकट मिलने के बाद उनके घर पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है. समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया.

करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट को मिला टिकट

बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट भारतीय जनता पार्टी से लगातार चार बार विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने हराया था. बीजेपी से विधायक प्रत्याशी चुने पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया.

ईटीवी भारत से खास बातचीत पर मोहन सिंह बिष्ट ने करावल नगर को मंदिर कहा और करावल नगर के नागरिकों को देवी-देवता कहा. उन्होंने स्वयं को मंदिर का पुजारी बताया. उन्होंने कहा कि करावल नगर की जनता को मैं वोटर के तौर पर नहीं देखता हूं. मैं करावल नगर की जनता को देवी-देवता के तौर पर देखता हूं और मैं उनकी पूजा करूंगा. पिछले 4 बार से जब मैं विधायक रहा था, तो मैंने विकास कार्य किए थे. अब मैं करावल नगर में फिर से जनता की सेवा करूंगा.

यह लड़ाई 'बाहरी' बनाम 'अपनों' के बीच
मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह लड़ाई 'बाहरी' बनाम 'अपने' के बीच में है. आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा है कि बाहर के प्रत्याशी को करावल नगर में लाकर जबरदस्ती दिखाया जा रहा है कि वह आपके बीच का ही है. जबकि वह करावल नगर में रहते भी नहीं हैं. करावल नगर से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच के हैं. पिछले 4 बार से विधायक भी रहे. उन्होंने कहा कि मैं अपने समय में बहुत अधिक विकास कार्य किया हूं. जनता इसका अवश्य ध्यान रखेगी और "बाहरियों" को भगाकर अपनों को वोट देगी.

Intro:शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 57 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है l उत्तरपूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है l टिकट मिलने के बाद उनके घर पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है l समर्थकों ने ढोल नगाड़ों और लड्डू के साथ उनका स्वागत किया l Body:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है l अभी भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 57 सीटों पर अपने विधायक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है l करावल नगर से भारतीय जनता पार्टी ने मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया है l मोहन सिंह बिष्ट भारतीय जनता पार्टी के लगातार चार बार से विधायक थे l पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने हराया था l बीजेपी से विधायक प्रत्याशी चुने पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद दिया l

करावल नगर मेरे लिए मंदिर, जनता मेरे भगवान, मैं मंदिर का पुजारी

ईटीवी से ख़ास बातचीत पर मोहन सिंह बिष्ट ने करावल नगर को मंदिर कहां और करावल नगर के नागरिकों को देवी देवता कहा l उन्होंने स्वयं को मंदिर का पुजारी बताया l उन्होंने कहा कि करावल नगर की जनता को मैं वोटर के तौर पर नहीं देखता हूं l मैं करावल नगर की जनता को देवी देवता के तौर पर देखता हूं और मैं इनकी पूजा करूंगा l पिछले 4 बार से जब मैं विधायक रहा था, तो मैंने विकास कार्य किए थे l अब मैं करावल नगर में फिर से जनता की सेवा करूंगा l
यह लड़ाई "बाहरी" बनाम "अपनों" के बीच

मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह लड़ाई "बाहरी" बनाम "अपने" के बीच में है l आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को निशाना बनाते उन्होंने कहा है कि बाहर के प्रत्याशी को करावल नगर में लाकर के जबरदस्ती दिखाया जा रहा है कि वह आपके बीच का ही है l जबकि वह करावल नगर में रहते भी नहीं हैं l करावल नगर से उनका कोई लेना-देना नहीं है l उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच के हैं l पिछले 4 बार से विधायक भी रहे l उन्होंने अपने समय में बहुत अधिक विकास कार्य कर रहे हैं l जनता इसका अवश्य ध्यान रखेगी और "बाहरियों" को भगाकर अपनों को वोट देंगे l

बाईट:
1. मोहन सिंह बिष्ट, करावल नगर विधानसभा, विधायक प्रत्याशी, बीजेपी
2. समर्थक
3. समर्थक
4. समर्थक
Conclusion: मोहन सिंह बिष्ट बीजेपी से 4 बार विधायक रहे थे l पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने हराया था l बीजेपी ने छठी बार उन्हें बीजेपी से प्रत्याशी घोषित किया है l मोहन सिंह बिष्ट ने टिकट मिलने पर केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया l कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.