नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की 57 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया गया है. टिकट मिलने के बाद उनके घर पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है. समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया.
बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट भारतीय जनता पार्टी से लगातार चार बार विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा ने हराया था. बीजेपी से विधायक प्रत्याशी चुने पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया.
ईटीवी भारत से खास बातचीत पर मोहन सिंह बिष्ट ने करावल नगर को मंदिर कहा और करावल नगर के नागरिकों को देवी-देवता कहा. उन्होंने स्वयं को मंदिर का पुजारी बताया. उन्होंने कहा कि करावल नगर की जनता को मैं वोटर के तौर पर नहीं देखता हूं. मैं करावल नगर की जनता को देवी-देवता के तौर पर देखता हूं और मैं उनकी पूजा करूंगा. पिछले 4 बार से जब मैं विधायक रहा था, तो मैंने विकास कार्य किए थे. अब मैं करावल नगर में फिर से जनता की सेवा करूंगा.
यह लड़ाई 'बाहरी' बनाम 'अपनों' के बीच
मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि यह लड़ाई 'बाहरी' बनाम 'अपने' के बीच में है. आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा है कि बाहर के प्रत्याशी को करावल नगर में लाकर जबरदस्ती दिखाया जा रहा है कि वह आपके बीच का ही है. जबकि वह करावल नगर में रहते भी नहीं हैं. करावल नगर से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच के हैं. पिछले 4 बार से विधायक भी रहे. उन्होंने कहा कि मैं अपने समय में बहुत अधिक विकास कार्य किया हूं. जनता इसका अवश्य ध्यान रखेगी और "बाहरियों" को भगाकर अपनों को वोट देगी.