नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर भटक रही महिला जब पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल की नजर पड़ी तो उन्होंने महिला को आश्रम भिजवा कर उसे रहने का ठिकाना उपलब्ध कराया.
दरअसल, आईपी एक्सटेंशन वार्ड की निगम पार्षद अपर्णा गोयल जब अपने वार्ड का निरीक्षण कर रही थी, तो उन्हें पार्क में बैठी महिला दिखी. निगम पार्षद जब महिला से मुलाकात की और उससे बातचीत करने का प्रयास किया तो पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार है.
आसपास के लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि महिला कई दिनों से इलाके में भटक रही है. रातों में भी पार्क में जिंदगी बिताती है. कोई कुछ खाने को दे देता है, तो उससे अपना गुजारा करती है. बातचीत करने पर वह अपने बारे में बताने में असमर्थ है. अपर्णा गोयल ने तुरंत अपना घर आश्रम में सूचना दी सूचना मिलते ही अपना घर आश्रम की मौके पर पहुंची.
महिला को मधु विहार थाना ले जाया गया, जहां से कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना घर आश्रम की टीम महिला को आश्रम ले गई. अपर्णा गोयल ने बताया कि अपना घर आश्रम में ऐसे ही महिलाओं को रहने की जगह दी जाती है, जिन्हें रहने के लिए छत नहीं है इस आश्रम में निशुल्क सेवा दी जाती है.
इसे भी पढे़ं: IP एक्सटेंशन वार्ड में कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन नहीं बनाने पर भड़की पार्षद
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप