नई दिल्ली: कोरोना वायरस की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के स्टाफ भी नहीं बच रहे हैं. इसलिए पुलिस स्टाफ को सुरक्षित रखने के लिए सभी थानों में सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज बाबा हरिदास नगर थाने में सैनिटाइजेशन का छिड़काव किया गया.
सैनिटाइजेशन का छिड़काव
बता दें कि एमसीडी के कर्मचारी द्वारा थाने के गेट से ही सैनिटाइजर छिड़कने की शुरुआत की गई है और इसके बाद थाने के हर कमरे को सेनेटाइज किया जा रहा है. जिससे किसी भी जगह पर वायरस रहने का खतरा ना उत्पन्न हो और पुलिसकर्मी इसकी चपेट में ना आए.
इसके साथ ही थाने के पार्किंग एरिया, कंपाउंड और मंदिर की दीवारों को भी सेनेटाइज किया गया. क्योंकि इस वायरस के ज्यादा समय तक टिके रहने की संभावना बनी रहती है. इसलिए पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों को अच्छी तरह से सेनेटाइज किया गया.
पुलिस लगातार चला रही है अभियान
इस तरह द्वारका जिला पुलिस एमसीडी की मदद से जिले के हर थाने में सैनिटाइजेशन का छिड़काव करवाते हुए अपने सभी पुलिस स्टाफ को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रही है.