नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण प्याज के दामों में इजाफा हुआ है, जिस कारण लोगों के घरों का बजट भी गड़बड़ा गया है. आने वाले समय में प्याज की कीमतों में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है.
गौरतलब है कि आजादपुर मंडी में बढ़ती कीमतों के चलते लोगों की चिंता बढ़ गई है. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के कारण प्याज की रेट में भारी इजाफा हुआ है, जिस कारण मंडी में ग्राहकों की कमी देखने को मिल रही है. दुकानदार लगातार ग्राहकों की संख्या में हो रही गिरावट से परेशान है. उनका कहना है कि जो प्याज पहले 10 से 15 रुपये बिक रहा था. अब वह सीधा 15 से 25 रुपये हो गया है. देश मे हुए लॉकडाउन और पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों ने आम जनता का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में जल्द बढ़ेंगे प्याज के दाम, प्याज की कम होगी आवक
वहीं, लोगों का कहना है कि सरकार से बार-बार अपील करने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, बल्कि लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाएं जा रहे हैं, जिसके चलते महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.
व्यापारी का कहना है कि एक तरफ बारिश के कारण प्याज की फसलें खराब हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों के चलते प्याज की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. प्याज खरीदने आए ग्राहक कीमतें सुनकर ही निकल जाते हैं, जिस कारण व्यापारियों को खासी दिक्कतों हो रही है. व्यापारियों का मानना है कि आने वाले समय में प्याज के दामों में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है, जो कि आम जनता से लेकर दुकानदार सभी के लिए चिंता का विषय है.