नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के मामले में नजफगढ़ इलाके में एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार चोर की पहचान हेमंत के रूप में हुई है, जो निर्मल विहार का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें:- सरिता विहार पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
छावला थाना इलाके चुराई गई बाइक बरामद
इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार एक शख्स ने पुलिस को देखते ही यू टर्न लेकर भागने कोशिश की, जिसके बाद पुलिस टीम ने कुछ दूरी तक पीछा कर उसे धर दबोचा. पूछताछ में पता लगा कि बाइक छावला थाना इलाके से चुराई गई है, जिसके बाद नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया.