नई दिल्ली : अंसल प्लाजा स्थित अकीला नाम के जिस रेस्तरां में साड़ी में एंट्री न मिलने वाली खबर तेजी से वायरल हुई थी, उस रेस्तरां को चलाने के लिए मालिक के पास वैध हेल्थ ट्रेड लाइसेंस भी नहीं था. पिछले दिनों जब साड़ी विवाद की सूचना वायरल हुई तो लाइसेंस जारी करने वाली एजेंसी साउथ एमसीडी ने रेस्तरां का रिकॉर्ड खंगाला, जिसमें रेस्तरां के पास वैध लाइसेंस नहीं होने से उसे बंद करने का नोटिस जारी कर दिया.
साउथ एमसीडी के हेल्थ डिपार्टमेंट से प्राप्त नोटिस के बाद अकीला रेस्तरां की तरफ से कुणाल छाबड़ा ने माना कि रेस्तरां चलाने के लिए जरूरी लाइसेंस नहीं है. जब तक लाइसेंस नहीं मिलता वह रेस्तरां को बंद कर रहे हैं. इस संबंध में एमसीडी से प्राप्त क्लोज़र नोटिस के साथ रेस्तरां संचालक ने एक एफिडेविट भी जमा कराया है.
निगम को मिली खामियां
- बिना हेल्थ ट्रेड लाइसेंस के चल रहा था रेस्तरां अकिला
- रेस्तरां ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है
- दोबारा जांच में भी ये खामियां वैसी ही मिलीं
बता दें कि पिछले दिनों अकीला रेस्तरां में साड़ी पहनकर पहुंची एक महिला को एंट्री नहीं मिली, तो काफी बवाल हुआ था. इस विवाद से संबंधित वीडियो भी खूब वायरल हुआ. वीडियो में जो महिला वीडियो बना रही थी, उससे रेस्तरां का स्टाफ यह कहता हुआ नजर आया कि वह अपने यहां सिर्फ स्मार्ट कैजुअल पहने लोगों को ही आने देते हैं और साड़ी स्मार्ट कैजुअल में नहीं आता.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के रेस्तरां में महिला को साड़ी पहनकर जाने से रोका गया, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- साड़ी मुद्दे पर महिला-मैनेजर आमने-सामने, दोनों ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
ये भी पढ़ें- NCW ने साड़ी वाले मुद्दे का लिया संज्ञान, रेस्टोरेंट से मांगा जवाब
वीडियो को देख कर लग रहा था कि इससे पहले भी महिला स्टाफ से बातचीत कर चुकी है. वीडियो में ही वो दूसरी महिला स्टाफ से पूछती दिखी कि वह इस पर स्पष्टीकरण दें. सोशल मीडिया पर यूजर रेस्तरां को जमकर खरी-खोटी सुना रहे थे. कोई इसे बॉयकॉट करने के लिए कह रहा था, तो कोई ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग करता रहा. इस बीच सवाल ये भी है कि एक ऐसा परिधान, जिसे भारतीय महिलाएं पहनकर गर्व महसूस करती हैं वो स्मार्ट वियर क्यों नहीं है.
ये भी पढ़ें- साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट में प्रवेश नहीं देने के विरोध में ABVP का प्रदर्शन
ये भी पढ़ें- साड़ी पहनकर रेस्टोरेंट में जाने से रोका, सुनिए क्या बोली महिलाएं