नई दिल्ली: महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने खूब प्रचार-प्रसार भी किया. बीती शाम से प्रचार थमने के बाद भी नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म नहीं हो रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई अलका लांबा ने तंज कसा है.
-
सावधान : सूत्रों के मुताबिक़ कल शाम #वोटिंग ख़त्म होने से पहले कभी भी #भारत-#पाकिस्तान का युद्ध हो सकता है,#वोटिंग ख़त्म होते ही यह ख़तरा भी खुद ब खुद टल भी सकता है.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ख़तरा सिर्फ कल शाम तक का ही है.
सब पुलवामा की तर्ज पर होगा🙏🇮🇳#MaharashtraAssemblyPolls#HaryanaAssemblyPolls
">सावधान : सूत्रों के मुताबिक़ कल शाम #वोटिंग ख़त्म होने से पहले कभी भी #भारत-#पाकिस्तान का युद्ध हो सकता है,#वोटिंग ख़त्म होते ही यह ख़तरा भी खुद ब खुद टल भी सकता है.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 20, 2019
ख़तरा सिर्फ कल शाम तक का ही है.
सब पुलवामा की तर्ज पर होगा🙏🇮🇳#MaharashtraAssemblyPolls#HaryanaAssemblyPollsसावधान : सूत्रों के मुताबिक़ कल शाम #वोटिंग ख़त्म होने से पहले कभी भी #भारत-#पाकिस्तान का युद्ध हो सकता है,#वोटिंग ख़त्म होते ही यह ख़तरा भी खुद ब खुद टल भी सकता है.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 20, 2019
ख़तरा सिर्फ कल शाम तक का ही है.
सब पुलवामा की तर्ज पर होगा🙏🇮🇳#MaharashtraAssemblyPolls#HaryanaAssemblyPolls
अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि,'सावधान: सूत्रों के मुताबिक कल शाम वोटिंग ख़त्म होने से पहले कभी भी भारत-पाकिस्तान का युद्ध हो सकता है, वोटिंग ख़त्म होते ही यह ख़तरा भी खुद ब खुद टल भी सकता है. ख़तरा सिर्फ कल शाम तक का ही है. सब पुलवामा की तर्ज पर होगा.'
भारतीय सेना की आंतकियों पर बड़ी कार्रवाई
बता दें कि रविवार सुबह से ही पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में गोलियां चलाईं, जिसमें एक नागरिक मारा गया और दो सैनिक शहीद हो गए. जिसके बाद भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकानों को तबाह किया.