नई दिल्ली: भारत-चीन बॉर्डर पर दोनों देश के सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत में शहीद हुए 20 सैनिकों को देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स ने श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर डॉ दीक्षित ने वीर रस की कविता पाठ कर वहां उपस्थित सभी हेल्थ वर्कर्स में देशभक्ति की भावना का संचार किया. साथ ही सभी ने चीनी सामानों के बहिष्कार का भी आह्वान किया.
एम्स में निकाला गया कैंडल मार्च
भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच चीनी सेना द्वारा अवैध घुसपैठ कर भारतीय सेना पर छुपकर हमले करने और उन्हें शहीद करने वाली चीनी सेना और चीनी सरकार के प्रति लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. इसी कड़ी में कोरोना ड्यूटी से फ्री होने के बाद एम्स के हेल्थ वर्कर्स ने परिसर में ही शहीद हुए भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला और एक सभा का आयोजन किया.
इस दौरान डॉ दीक्षित ने अपनी कविता के माध्यम से चीन को ललकारते हुए कहा कि कोरोना के साथ-साथ चीन हम तुम्हें भी सैनिटाइज करेंगे.
अनेकता में एकता हमारी शान
इस मौके पर कार्डियो-रेडियो विभाग के असिसिटेंट प्रोफेसर और पूर्व आरडीए अध्यक्ष डॉ अमरिदंर सिंह ने कहा कि चीन के नापाक इरादों को विफल करते हुए सेना के जवान शहीद हो गए हैं.
देश की आन-बान आए शान के लिए मर मिटने वाले ऐसे वीर जवानों के अदम्य साहस को हम सलाम करते हैं. ऐसे बहादुर सैनिकों की बदौलत ही हमारे देश की सरहद महफूज है. उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता ही हमारी शान है, इसलिए हमारा देश महान है.