ETV Bharat / city

AIIMS में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, 'चीन तुम्हें भी सैनिटाइज कर देंगे'

देश की रक्षा करते शहीद हुए 20 सैनिकों को एम्स ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान डॉ दीक्षित ने वीर रस की कविता पाठ कर वहां उपस्थित सभी हेल्थ वर्कर्स में देशभक्ति की भावना का संचार किया. साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार का आह्वान किया.

AIIMS doctors paid tribute to the martyred soldiers in delhi
शहीद सैनिकों को एम्स का सलाम
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:54 AM IST

नई दिल्ली: भारत-चीन बॉर्डर पर दोनों देश के सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत में शहीद हुए 20 सैनिकों को देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स ने श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर डॉ दीक्षित ने वीर रस की कविता पाठ कर वहां उपस्थित सभी हेल्थ वर्कर्स में देशभक्ति की भावना का संचार किया. साथ ही सभी ने चीनी सामानों के बहिष्कार का भी आह्वान किया.

शहीद सैनिकों को एम्स का सलाम

एम्स में निकाला गया कैंडल मार्च

भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच चीनी सेना द्वारा अवैध घुसपैठ कर भारतीय सेना पर छुपकर हमले करने और उन्हें शहीद करने वाली चीनी सेना और चीनी सरकार के प्रति लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. इसी कड़ी में कोरोना ड्यूटी से फ्री होने के बाद एम्स के हेल्थ वर्कर्स ने परिसर में ही शहीद हुए भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला और एक सभा का आयोजन किया.

AIIMS doctors paid tribute to the martyred soldiers in delhi
शहीद सैनिकों को एम्स का सलाम

इस दौरान डॉ दीक्षित ने अपनी कविता के माध्यम से चीन को ललकारते हुए कहा कि कोरोना के साथ-साथ चीन हम तुम्हें भी सैनिटाइज करेंगे.

AIIMS doctors paid tribute to the martyred soldiers in delhi
शहीद सैनिकों को एम्स का सलाम

अनेकता में एकता हमारी शान

इस मौके पर कार्डियो-रेडियो विभाग के असिसिटेंट प्रोफेसर और पूर्व आरडीए अध्यक्ष डॉ अमरिदंर सिंह ने कहा कि चीन के नापाक इरादों को विफल करते हुए सेना के जवान शहीद हो गए हैं.

AIIMS doctors paid tribute to the martyred soldiers in delhi
शहीद सैनिकों को एम्स का सलाम

देश की आन-बान आए शान के लिए मर मिटने वाले ऐसे वीर जवानों के अदम्य साहस को हम सलाम करते हैं. ऐसे बहादुर सैनिकों की बदौलत ही हमारे देश की सरहद महफूज है. उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता ही हमारी शान है, इसलिए हमारा देश महान है.

नई दिल्ली: भारत-चीन बॉर्डर पर दोनों देश के सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत में शहीद हुए 20 सैनिकों को देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स ने श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर डॉ दीक्षित ने वीर रस की कविता पाठ कर वहां उपस्थित सभी हेल्थ वर्कर्स में देशभक्ति की भावना का संचार किया. साथ ही सभी ने चीनी सामानों के बहिष्कार का भी आह्वान किया.

शहीद सैनिकों को एम्स का सलाम

एम्स में निकाला गया कैंडल मार्च

भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच चीनी सेना द्वारा अवैध घुसपैठ कर भारतीय सेना पर छुपकर हमले करने और उन्हें शहीद करने वाली चीनी सेना और चीनी सरकार के प्रति लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. इसी कड़ी में कोरोना ड्यूटी से फ्री होने के बाद एम्स के हेल्थ वर्कर्स ने परिसर में ही शहीद हुए भारतीय सेना को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला और एक सभा का आयोजन किया.

AIIMS doctors paid tribute to the martyred soldiers in delhi
शहीद सैनिकों को एम्स का सलाम

इस दौरान डॉ दीक्षित ने अपनी कविता के माध्यम से चीन को ललकारते हुए कहा कि कोरोना के साथ-साथ चीन हम तुम्हें भी सैनिटाइज करेंगे.

AIIMS doctors paid tribute to the martyred soldiers in delhi
शहीद सैनिकों को एम्स का सलाम

अनेकता में एकता हमारी शान

इस मौके पर कार्डियो-रेडियो विभाग के असिसिटेंट प्रोफेसर और पूर्व आरडीए अध्यक्ष डॉ अमरिदंर सिंह ने कहा कि चीन के नापाक इरादों को विफल करते हुए सेना के जवान शहीद हो गए हैं.

AIIMS doctors paid tribute to the martyred soldiers in delhi
शहीद सैनिकों को एम्स का सलाम

देश की आन-बान आए शान के लिए मर मिटने वाले ऐसे वीर जवानों के अदम्य साहस को हम सलाम करते हैं. ऐसे बहादुर सैनिकों की बदौलत ही हमारे देश की सरहद महफूज है. उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता ही हमारी शान है, इसलिए हमारा देश महान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.