ETV Bharat / city

दुर्व्यवहार के खिलाफ MP के डॉक्टर ने दिया इस्तिफा, AIIMS RDA का मिला समर्थन

मध्य प्रदेश के एक अस्पताल में नेताओं के दुर्व्यवहार किये जाने से आहत सीनियर कंसल्टेंट डॉ योगेंद्र श्रीवास्तव के इस्तीफा दिये जाने, उनके प्रति हमदर्दी जाहिर करने और डॉक्टर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग के लिए एम्स दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने उन्हें एक लेटर लिखकर उनका समर्थन किया है.

Aiims doctor supporting yogendra Srivastava in delhi
योगेंद्र श्रीवास्तव के इस्तीफा का सर्मथन
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के एक हॉस्पिटल में कोरोना के एक मरीज की मृत्यु होने के बाद कांग्रेस के नेताओं की तरफ से अस्पताल के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव के साथ दुर्व्यवहार किये जाने, मानसिक प्रताड़ना देने और डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव के अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने पद से इस्तीफा देने के लिए एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने उनका समर्थन किया है. एम्स आरडीए के अध्यक्ष डॉक्टर अमनदीप सिंह ने इस संबंध में डॉ योगेंद्र श्रीवास्तव को एक लेटर लिखकर उनके प्रति पूरी हमदर्दी व्यक्त कर उनका समर्थन किया है.

Aiims doctor supporting yogendra Srivastava in delhi
एमपी के डॉक्टर का अपमान

ये भी पढ़ें:- रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत ने लगाई पाबंदी

ये भी पढ़ें:- 'आज आए हैं 10 हजार केस, बेड्स की हुई कमी, तो लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन'

डॉक्टरों को सरेआम अपमानित किया

डॉक्टर अमनदीप सिंह ने लेटर में लिखा है कि 10 अप्रैल को उनके साथ अस्पताल में जो कुछ भी हुआ, वह काफी पीड़ादायक है. डॉक्टरों के मान-सम्मान के लिए यह एक शर्म की बात है. कोई भी बाहरी व्यक्ति आकर डॉक्टर्स की ड्यूटी में बाधा पहुंचाता है, अपमानित करने के साथ मारपीट करता है. डॉक्टर्स इस कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना के मरीजों की सेवा में दिन-रात लगे हैं और उनकी इस सेवा के बदले उन्हें धमकाया जा रहा है. उन्हें सरेआम अपमानित किया जा रहा है.

जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा
डॉ अमनदीप ने बताया कि यह घटना केवल डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव के साथ ही नहीं हुई बल्कि पूरी डॉक्टर्स कम्युनिटी के साथ हुई है. देश भर के अस्पतालों में इस तरह की घटनाएं आम तौर पर होती रहती हैं. कोरोना महामारी के दौरान एक तरफ डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा में लगे हैं.

वहीं दूसरी तरफ कुछ दबंग नेता और लोग डॉक्टरों के साथ अभद्रता से पेश आते हैं जो बहुत ही कष्ट कारक है. अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों के मुताबिक मरीजों की डॉक्टर बेहतरीन देखभाल करते हैं. इसके बावजूद उनके साथ मारपीट होती है. भला ऐसे माहौल में डॉक्टर कैसे मरीजों की सेवा करेंगे.

Aiims doctor supporting yogendra Srivastava in delhi
योगेंद्र श्रीवास्तव के इस्तीफा पर समर्थन



एम्स के तमाम डॉक्टर्स डॉ योगेंद्र के साथ

डॉक्टर अमनदीप सिंह ने कहा कि वह और उनके एम्स के तमाम डॉक्टर उनके साथ हैं और उनका मोरल सपोर्ट कर रहे हैं. डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव ने बड़े दुखी मन से अपने पद से इस्तीफा दिया है. ऐसा करते हुए उन्हें काफी कष्ट हुआ, क्योंकि जिस सेवा में उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय गुजार दिया. उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि इस तरह से उन्हें कभी अपने पद से अपनी सेवा से इस्तीफा देना पड़ेगा.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के एक हॉस्पिटल में कोरोना के एक मरीज की मृत्यु होने के बाद कांग्रेस के नेताओं की तरफ से अस्पताल के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव के साथ दुर्व्यवहार किये जाने, मानसिक प्रताड़ना देने और डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव के अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने पद से इस्तीफा देने के लिए एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने उनका समर्थन किया है. एम्स आरडीए के अध्यक्ष डॉक्टर अमनदीप सिंह ने इस संबंध में डॉ योगेंद्र श्रीवास्तव को एक लेटर लिखकर उनके प्रति पूरी हमदर्दी व्यक्त कर उनका समर्थन किया है.

Aiims doctor supporting yogendra Srivastava in delhi
एमपी के डॉक्टर का अपमान

ये भी पढ़ें:- रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत ने लगाई पाबंदी

ये भी पढ़ें:- 'आज आए हैं 10 हजार केस, बेड्स की हुई कमी, तो लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन'

डॉक्टरों को सरेआम अपमानित किया

डॉक्टर अमनदीप सिंह ने लेटर में लिखा है कि 10 अप्रैल को उनके साथ अस्पताल में जो कुछ भी हुआ, वह काफी पीड़ादायक है. डॉक्टरों के मान-सम्मान के लिए यह एक शर्म की बात है. कोई भी बाहरी व्यक्ति आकर डॉक्टर्स की ड्यूटी में बाधा पहुंचाता है, अपमानित करने के साथ मारपीट करता है. डॉक्टर्स इस कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना के मरीजों की सेवा में दिन-रात लगे हैं और उनकी इस सेवा के बदले उन्हें धमकाया जा रहा है. उन्हें सरेआम अपमानित किया जा रहा है.

जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा
डॉ अमनदीप ने बताया कि यह घटना केवल डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव के साथ ही नहीं हुई बल्कि पूरी डॉक्टर्स कम्युनिटी के साथ हुई है. देश भर के अस्पतालों में इस तरह की घटनाएं आम तौर पर होती रहती हैं. कोरोना महामारी के दौरान एक तरफ डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा में लगे हैं.

वहीं दूसरी तरफ कुछ दबंग नेता और लोग डॉक्टरों के साथ अभद्रता से पेश आते हैं जो बहुत ही कष्ट कारक है. अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों के मुताबिक मरीजों की डॉक्टर बेहतरीन देखभाल करते हैं. इसके बावजूद उनके साथ मारपीट होती है. भला ऐसे माहौल में डॉक्टर कैसे मरीजों की सेवा करेंगे.

Aiims doctor supporting yogendra Srivastava in delhi
योगेंद्र श्रीवास्तव के इस्तीफा पर समर्थन



एम्स के तमाम डॉक्टर्स डॉ योगेंद्र के साथ

डॉक्टर अमनदीप सिंह ने कहा कि वह और उनके एम्स के तमाम डॉक्टर उनके साथ हैं और उनका मोरल सपोर्ट कर रहे हैं. डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव ने बड़े दुखी मन से अपने पद से इस्तीफा दिया है. ऐसा करते हुए उन्हें काफी कष्ट हुआ, क्योंकि जिस सेवा में उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय गुजार दिया. उन्होंने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि इस तरह से उन्हें कभी अपने पद से अपनी सेवा से इस्तीफा देना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.