नई दिल्ली:सेंट्रल दिल्ली पुलिस टीम ने उच्च मात्रा में संगीत बजाकर उपद्रव पैदा करने के मामले में तीन लोगों को पकड़ा, बाद में उनके उपर कानूनी कार्रवाई करते हुए हिदायत देकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने इन्हें हिदायत दी कि आगे से इस तरह का तेज आवाज में वाहन में स्पीकर बजाकर पाए जाते हैं, तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसएलएम का किया गया उपयोग
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि क्षेत्र में तेज ध्वनी बजाकर वाहन चलाने वालो लोगों के लिए एक अभियान चलाया गया था. पुलिस ने दिल्ली में पहली बार एसएलएम का उपयोग किया है. मुख्य रूप से, डीजे, TSR और मोटर बाइक के हेरफेर किए गए साइलेंसर, जिनमें अलग अलग प्रकार की आवाजें आना इस प्रकार के अभियान के तहत कार्रवाई की गई.
पढ़ें: मोहन गार्डन पुलिस ने तीन नाइजीरियन को किया डिपोर्ट
आरोपियों को चेतावानी देकर छोड़ा गया
लगभग 7 बजे एक ऑटो को जगत सिनेमा की तरफ से गेट नंबर एक से जामा मस्जिद की तरफ आते देखा, ऑटो चालक लावणी आवाज में स्टीरियो पर संगीत बजा रहा था. ध्वनि स्तर मीटर पर मापा जाने पर स्टीरियो की ध्वनि 108.31 DB पाई गई थी. इसी तरह पुलिस ने चेकिंग के दौरान कई वाहनों की चेक किया और वाहन चालकों को पकड़ लिया. पुलिस ने लगातार पूरे दिन चेकिंग कर कई वाहनों के चालन भी काटे.