नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, उससे पुलिसकर्मी भी लगातार इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. राजधानी में अब तक लगभग 700 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. हाल ही में दिल्ली दंगों की जांच में जुटे हुए क्राइम ब्रांच के एसीपी भी परिवार समेत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं उनके परिवार के सदस्यों को होम क्वारन्टीन में रखा गया है.
700 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित
जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण के बीच भी दिन-रात ड्यूटी करने की वजह से पुलिसकर्मी कहीं ना कहीं इसकी चपेट में आ रहे हैं. अभी तक 700 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि आठ पुलिसकर्मियों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. ऐसे में वरिष्ठ अधिकारी लगातार पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहे हैं.
एसीपी परिवार समेत हुए संक्रमित
दिल्ली दंगों की जांच में जुटे क्राइम ब्रांच के एसीपी मनोज पंत की तबीयत कुछ दिन पहले खराब हुई थी. उन्होंने अपनी और परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच करवाई. इसकी रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें एसीपी मनोज पंत, उनकी पत्नी और दो बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना के हल्के लक्षण होने की वजह से जहां एसीपी के परिवार को होम क्वारन्टीन किया गया है तो वहीं एसीपी मनोज पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.