नई दिल्ली. दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है. बीते बुधवार को बदरपुर इलाके में एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने रेप किया था. इतना ही नहीं, आरोपी करीब 20 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बना चुका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है.
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बच्ची के साथ राहुल नाम के लड़का ने बलात्कार किया है. वह यूपी के आगरा का रहने वाला है. वह दो दिन पहल ही इसी इलाके में किराए पर रहने आया था. उन्होंने बताया कि जब वह ड्यूटी पर गई थी तब आरोपी ने बच्ची को अकेले पाकर उसके साथ घिनौनी हरकत की और फरार हो गया. बाद में बच्ची को घायल अवस्था में एम्स ले जाया गया.
ये भी पढ़ेंः कीर्ति नगर में नाैकरी दिलवाने के बहाने महिला से रेप, आराेपी गिरफ्तार
पुलिस को जब इस संबंध में सूचना मिली तब उसने आरोपी की खोजबीन के लिए चार टीमें बनाई. सभी टीमें आरोपी के संबंधित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को हरियाणा के पलवल जिले से उसके बुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसकी मेडिकल जांच कराई गई तो वह एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस को नोटिस भी दिया गया है.