नई दिल्ली: दक्षिण जिले के महरौली पुलिस ने फर्जी लूट दिखाकर अपने मालिक के पैसे हड़पने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 4 लाख 19 हजार रुपए बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राहुल देव के रुप में की गई है, आरोपी दिल्ली के बदरपुर इलाके में रहता है.
यह था पूरा मामला
22 नवंबर को महरौली थाने में शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी फैशन प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री है और राहुल देव सिंह को उसने कंपनी के 4 लाख 19 हजार रुपए दिए और उन्हें कंपनी के एक्सिस बैंक खाते में जमा करने के लिए कहा, लेकिन जिसके बाद वह वापस नहीं आया.
संपर्क करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. जब बैंक में जाकर जांच की तो पता चला कि बैंक में कोई पैसा जमा नहीं हुआ है. जब हमने एक बार फिर से शाम को नंबर लगाया तो उससे संपर्क हुआ तो उसने बताया कि जब में बैंक में पैसे जमा करने के लिए जा रहा था, तो उससे बंदूक की नोक पर लुटेरों ने उसे अगवाकर नकदी लूटी ली.
ऐसे हुआ खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने महरौली थाने एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई वरुण सिंह कॉन्स्टेबल पंकज करण को शामिल किया. जांच के दौरान पुलिस के निरंतर पूछताछ पर अभियुक्त टूट गया और उसने खुलासा किया कि उसने कंपनी की नकदी को गलत बनाने के लिए कहानी बनाई थी और उसने ओखला में अपने एक परिचित को नकदी दे दी है. पुलिस ने नकदी को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.