नई दिल्ली: मोहन गार्डन पुलिस (Mohan Garden Police) ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जो नजफगढ के गोपाल नगर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी द्वारका (DCP Dwarka), शंकर चौधरी के अनुसार, ऑपेरशन वर्चस्व के तहत जिले की पुलिस लगातार पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और अपराधियों की पकड़ के लिए लगी रहती है. इसी क्रम में मोहन गार्डन पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जितेंद कुमार और कॉन्स्टेबल सोनू ने 310 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
इलाके में बाइक से पट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम जब ककरौला नाला पिकेट के पास पहुंची, तो उनकी नजर तेजी से आ रहे एक ई-रिक्शा पर पड़ी, जो पुलिस को देखते ही यू-टर्न मार कर भागने की कोशिश कर रहा था.
इसे भी पढ़ें: टैंकर चालक से लूट के मामले में शातिर लुटेरा गिरफ्तार
इससे पहले की वो अपने इरादों में कामयाब हो पाता, पुलिस ने उसे दबोच लिया. तलाशी में उसके रिक्शे् से तीन बैटरी बरामद हुई हैं. पुलिस ने रिक्शे सहित आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप