ETV Bharat / city

विकासपुरी विधानसभा: 2005 से जरूरतमंदों को कंबल बांट रहे AAP विधायक - delhi politics

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा इलाके में आप पार्टी विधायक द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विकासपुरी से आप पार्टी विधायक महेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने विकासपुरी विधानसभा के लोगों को कम्बल बांटने का कार्य 2005 से  शुरु किया था. जोकिआज भी चल रहा है.

AAP MLA distributing blankets to people in vikaspuri
कंबल बांट रहे आप विधायक
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:28 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा इलाके में आप पार्टी विधायक द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां इलाके से सैकड़ों बुजुर्ग प्रोग्राम का हिस्सा बने. लोगों ने प्रोग्राम में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का भी आनंद लिया.

कंबल बांट रहे आप विधायक

2005 से शुरु किया था कम्बल बांटना
विकासपुरी से आप पार्टी विधायक महेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने विकासपुरी विधानसभा के लोगों को कम्बल बांटने का कार्य 2005 से शुरु किया था. जोकिआज भी चल रहा है. पूरे विधानसभा में लगभग 15 हजार कम्बल बुजुर्गों को बांटे जाते हैं.

कई लोगों की है टीम
विधायक महेंद्र यादव के मुताबिक कम्बल बांटने के काम को वह अकेले नही करते बल्कि कई लोगों की टीम है. जहां इन टीमो में सैकड़ों लोग जुड़े हुए हैं.
यही लोग पैसे और कम्बल को मोहिया करने में मदत करते है, जिसमे इलाके से आप पार्टी के दो निगम पार्षद भी सामिल है. जहां इन टीमों द्वारा कम्बलों को लाया जाता है. कम्बल वितरण प्रोग्राम आयोजित कर इलाके के सैकड़ो बुजुर्गो को कम्बल बांटा जाता है.


रंगारंग कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
कम्बल वितरण प्रोग्राम को बड़े भव्य रूप से मनाया गया. जहां प्रोग्राम के दौरान कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसे देख कर सभी मंदमुक्त हो उठे.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा इलाके में आप पार्टी विधायक द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां इलाके से सैकड़ों बुजुर्ग प्रोग्राम का हिस्सा बने. लोगों ने प्रोग्राम में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का भी आनंद लिया.

कंबल बांट रहे आप विधायक

2005 से शुरु किया था कम्बल बांटना
विकासपुरी से आप पार्टी विधायक महेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने विकासपुरी विधानसभा के लोगों को कम्बल बांटने का कार्य 2005 से शुरु किया था. जोकिआज भी चल रहा है. पूरे विधानसभा में लगभग 15 हजार कम्बल बुजुर्गों को बांटे जाते हैं.

कई लोगों की है टीम
विधायक महेंद्र यादव के मुताबिक कम्बल बांटने के काम को वह अकेले नही करते बल्कि कई लोगों की टीम है. जहां इन टीमो में सैकड़ों लोग जुड़े हुए हैं.
यही लोग पैसे और कम्बल को मोहिया करने में मदत करते है, जिसमे इलाके से आप पार्टी के दो निगम पार्षद भी सामिल है. जहां इन टीमों द्वारा कम्बलों को लाया जाता है. कम्बल वितरण प्रोग्राम आयोजित कर इलाके के सैकड़ो बुजुर्गो को कम्बल बांटा जाता है.


रंगारंग कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
कम्बल वितरण प्रोग्राम को बड़े भव्य रूप से मनाया गया. जहां प्रोग्राम के दौरान कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसे देख कर सभी मंदमुक्त हो उठे.

Intro:पश्चिमी दिल्ली:-पश्चिमी दिल्ली के विकास पूरी विधानसभा इलाके में आप पार्टी विधायक द्वारा कम्बल वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जहां इलाके से सैकड़ो बुजुर्ग प्रोग्राम का हिस्सा बने । और प्रोग्राम में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का भी आनंद लिया।Body:2005 से सुरु किया था कम्बल बांटना

विकास पूरी से आप पार्टी विधायक महेंद्र यादव के मुताबिक उन्होंने 2005 से विकास पूरी विधानसभा इलाके के लोगो को कम्बल बांटने का काम सुरु किया था । जो आज भी चल रहा है । और पूरे विधानसभा में लगभग 15 हजार कम्बल बुजुर्गों को दिया जाता है । जिसके लिए इलाके से सैकड़ो बुजुर्ग प्रोग्राम का हिस्सा बनते है।

कई लोगों की है टीम

विधायक महेंद्र यादव के मुताबिक कम्बल बांटने के काम को वह अकेले नही करते बल्कि कई लोगों की टीम है । जहां इन टीमो में सैकड़ो लोग जुड़े हुए है । और यही लोग पैसे और कम्बल को मोहिया करने में मदत करते है । जिसमे इलाके से आप पार्टी के दो निगम पार्षद भी सामिल है । जहां इन टीमो द्वारा कम्बलों को लाया जाता है। और कम्बल वितरण प्रोग्राम आयोजित कर इलाके के सैकड़ो बुजुर्गो को कम्बल बांटा जाता है।Conclusion:रंगारंग कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

वही कम्बल वितरण प्रोग्राम को बड़े भव्य रूप से मनाया गया । जहां प्रोग्राम के दौरान कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।जिसे देख कर सभी मंदमुक्त हो उठे ।

बाईट--महेंद्र यादव, आप पार्टी विधायक, विकास पूरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.