ETV Bharat / city

दोस्तों के साथ दिल्ली से मनाली घूमने आया था युवक, होटल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत

पर्यटन नगरी मनाली में दिल्ली के 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. यह अपने 10 साथियों के साथ 15 जनवरी को मनाली घूमने आया था. मनाली के एक होटल में रात को ये सभी रुके. वह बीती रात को बिस्तर पर लेटा था. इसके साथियों ने रात को उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा. साथियों ने जब इसे उपचार के लिए मिशन अस्पताल लाया तो डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस छानबीन में जुटी है.

a-young-man-who-came-from-delhi-died-in-manali
दोस्तों के साथ दिल्ली से मनाली घूमने आया था युवक
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:25 AM IST

नई दिल्ली/मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में दिल्ली के 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. यह अपने 10 साथियों के साथ 15 जनवरी को मनाली घूमने आया था. मनाली के एक होटल में रात को ये सभी रुके. वह बीती रात को बिस्तर पर लेटा था. इसके साथियों ने रात को इसे उठाने की कोशिश की, लेकिन यह नहीं उठा. साथियों ने जब इसे उपचार के लिए मिशन अस्पताल लाया तो डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया.

मंत्रा कंपनी के माध्यम से ट्रेवलर में पहुंचा था मनाली

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मिशन अस्पताल मनाली से सूचना मिली थी कि एक युवक को यहां मृत अवस्था में लाया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंचकर पूछताछ करने पर पुलिस ने पाया कि राकेश शर्मा (28) पुत्र सुरेश शर्मा, निवासी मधुबिहार, दिल्ली अपने 10 साथियों के साथ मंत्रा कंपनी के माध्यम से ट्रेवलर में शुक्रवार को मनाली पहुंचा था.

वे सभी मनाली के कन्याल रोड में एक होटल में रुके थे. उसके दोस्तों ने उसे बेड पर लेटा हुआ पाया. जब उसे उठाना चाहा तो वह उठा नहीं. कोई प्रतिक्रिया नहीं देने के कारण साथी उसे मिशन अस्पताल मनाली लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस छानबीन में जुटी

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस छानबीन में जुटी है. हालांकि मृतक का पोस्टमार्टम उसके परिजनों के आने पर किया जाएगा. युवक की मौत किन कारणों से हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

नई दिल्ली/मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में दिल्ली के 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. यह अपने 10 साथियों के साथ 15 जनवरी को मनाली घूमने आया था. मनाली के एक होटल में रात को ये सभी रुके. वह बीती रात को बिस्तर पर लेटा था. इसके साथियों ने रात को इसे उठाने की कोशिश की, लेकिन यह नहीं उठा. साथियों ने जब इसे उपचार के लिए मिशन अस्पताल लाया तो डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया.

मंत्रा कंपनी के माध्यम से ट्रेवलर में पहुंचा था मनाली

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मिशन अस्पताल मनाली से सूचना मिली थी कि एक युवक को यहां मृत अवस्था में लाया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंचकर पूछताछ करने पर पुलिस ने पाया कि राकेश शर्मा (28) पुत्र सुरेश शर्मा, निवासी मधुबिहार, दिल्ली अपने 10 साथियों के साथ मंत्रा कंपनी के माध्यम से ट्रेवलर में शुक्रवार को मनाली पहुंचा था.

वे सभी मनाली के कन्याल रोड में एक होटल में रुके थे. उसके दोस्तों ने उसे बेड पर लेटा हुआ पाया. जब उसे उठाना चाहा तो वह उठा नहीं. कोई प्रतिक्रिया नहीं देने के कारण साथी उसे मिशन अस्पताल मनाली लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस छानबीन में जुटी

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस छानबीन में जुटी है. हालांकि मृतक का पोस्टमार्टम उसके परिजनों के आने पर किया जाएगा. युवक की मौत किन कारणों से हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.