नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना महामारी को लेकर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. लोग दिनभर अपनों को लेकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहते हैं. कोरोना मरीजों को कहीं बेड नहीं तो कहींं बिना ऑक्सीजन के लिए लौटा दिया जाता है.
हाल में नोएडा निवासी एक किशोर अपने बीमार पिता को लेकर दिल्ली में दिनभर अस्पतालों के चक्कर काटता रहा लेकिन उन्हें भर्ती करने के लिए कहीं बेड नहीं मिला. आखिरकार उसे अस्पताल के बाहर अपने बीमार पिता व मां के साथ रात बितानी पड़ी.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घण्टे में रिकॉर्ड 380 मौत, संक्रमण दर पहुंची 35 फीसदी के पार
जानकारी के अनुसार, नोएडा के रहने वाले अरविंद मौर्या को टीबी की शिकायत है. शनिवार को उन्होंने नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना की जांच कराई जो नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के महरौली स्थित टीबी हॉस्पिटल भेज दिया.
दिल्ली पहुंचकर बेटा विशाल जब उन्हें लेकर टीबी अस्पताल पहुंचा तो सांसें फूलने का कहकर उनको भर्ती नहीं किया गया और किसी कोरोना अस्पताल जाने को कहा.
विशाल बताते हैं कि वह टीबी अस्पताल से मना करने के बाद अपने पिता को लेकर एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे जहां बेड नहीं का कहकर उनके पिता को भर्ती नहीं किया गया. विशाल के मुताबिक इसके बाद उन्होंने अपने पिता व मां के सड़क पर रात बिताई.
ये भी पढ़ें : कोरोना कहर: गाजीपुर श्मशान घाट की पार्किंग में जल रहीं सैकड़ों चिताएं
हालांकि दिल्ली की सड़कों पर 2 दिन भटकने के बाद सोमवार को उसके पिता को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.