नई दिल्ली: राजधानी के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में एक 4 मंजिला मकान धराशाई होकर गिर गया, मकान जर्जर और पुराना बना हुआ था जिसके चलते ये हादसा हो गया. मकान के मलबे की चपेट में मकान में रहने वाले कई लोग दब गए. जिनको स्थानीय लोगों ने की मदद से निकाल लिया गया. दमकल कैट्स और पुलिस के साथ अन्य विभाग भी घटनास्थल पर पहुंचे. जिन्होंने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया.
गनीमत रही कि दोपहर का समय होने की वजह से गली में मकान के नीचे कोई नहीं था और जैसे ही लोगों में एक दम से धमाके की आवाज सुनी. आसपास के लोग वहां पहुंच गए और आनन-फानन में स्थानीय लोगों मलबे में दबे लोगों को समय रहते जल्दी से निकाल लिए. हालांकि इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, कैट्स एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां पहुंची. चूंकि मकान काफी जर्जर और पुराना है. जिसके कारण उसकी दीवारे कभी भी गिर सकती हैं. इसी के चलते यहां प्रशासन की तरफ से बेरिकेडिंग कर दी गयी है और आसपास के लोंगो को इस मकान से दूर रखा गया है.
बरहाल गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को पास के ही संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.