नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की नार्थ ईस्ट दिल्ली में सभी केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है. वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई. बता दें कि आज सीबीएसई की 12वीं क्लास की फिजिक्स, अप्लाइड फिजिक्स और दसवीं क्लास के म्यूजिक की परीक्षा देशभर में आयोजित की जा रही है.
बोर्ड परीक्षा में 98.2 प्रतिशत छात्रों की रही उपस्थिति केवल 51 छात्र अनुपस्थित रहेबता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा और तनाव पूर्ण स्थिति होने के कारण 26, 27, 28 और 29 फरवरी को परीक्षा स्थगित कर देनी पड़ी थी. वहीं आज यानी दो मार्च को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में परीक्षा अन्य केंद्रों की तरह आयोजित की गई. जिसमें नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के केंद्रों में 2,888 पंजीकृत छात्रों में से 2,837 छात्रों ने परीक्षा दी. जिसमें केवल 51 छात्र अनुपस्थित रहे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वहीं सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने नार्थ ईस्ट दिल्ली में 98.2 फ़ीसदी छात्रों की उपस्थिति रहने का श्रेय अभिभावकों, छात्रों, दिल्ली पुलिस और शिक्षा निदेशालय को दिया. उन्होंने कहा कि इन सबके सहयोग के बिना यह परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती थी. साथ ही कहा कि बोर्ड आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार से सुरक्षित और सुचारू रूप से परीक्षा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.