ETV Bharat / business

करोड़ों के मालिक हैं ये भारतीय बिजनेस टाइकून, लेकिन पहनावा साधारण, कुर्ता- पैजामा और गमछा में पोस्ट की फोटो

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 4:34 PM IST

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले अनिल अग्रवाल अपनी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प तस्वीरें शेयर करते रहते है. हाल ही में उन्होंने अपने पसंदीदा पहनावे को लेकर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे पहनावे से आप दुनिया को इम्प्रेस कर सकते है.

Anil Agarwal
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल

नई दिल्ली : देश के बड़े बिजनेसमैन में से एक अनिल अग्रवाल (वेदांता ग्रुप के चेयरमैन) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वह हमेशा अपने फेसबुक और ट्वीटर हैंडल से कुछ दिलचस्प पोस्ट अपलोड करते रहते है. जिसमें से ज्यादातर पोस्ट उनकी जीवन से जुड़ा होता है. उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है या फिर वो किसी चीज को लेकर क्या सोचते है, इससे संबंधित पोस्ट शेयर करते रहते है.

आज यानी 13 मार्च गुरुवार को उन्होंने अपने फेसबुक से एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने अपने पहनावे के पसंद के बारे में अलग ही अंदाज में बताया. साथ ही अपनी एक दिलचस्प फोटो भी शेयर की और उसके कैप्शन में पहनावे के बारे में लिखा. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कपड़े पहन कर दुनिया को इम्प्रेस किया जा सकता है.

पसंदीदा पहनावे के साथ पोस्ट की तस्वीर..
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने फेसबुक पर जो फोटो शेयर की है उसमें वह बहुत सादे रुप में नजर आ रहे है. इस तस्वीर में अरबपति कारोबारी सूट-बूट छोड़कर पीले रंग का कुर्ता और सफेद पैजामा पहने नजर आ रहे हैं. वहीं टाई की जगह उन्होंने गले में एक लाल रंग का गमछा लपेटा हुआ है. इसे सादे लिवास को अरबपति ने अपना पसंदीदा पहनावा बताया है.

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'लोगों को ऑस्कर में साड़ी और धोती पहने देख कर मुझे बहुत खुशी हुई…ये सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट ही नहीं, लेकिन उन इमोशंस और यादों के बारे मे हैं जो इन कपड़ों से जुड़ी हुयी हैं....मैं बचपन में जब बिजनेसमैन को सूट बूट पहने देखता था, तो लगता था कि मुझे भी अपना बिजनेस करने के लिए यही पहनना पड़ेगा... लेकिन वक्त के साथ मुझे ये समझ आ गया कि आपके लिये सही कपड़ा वो ही होता हैं जिसमें आप सबसे ज्यादा कांफिडेंट महसूस करें...आज कल सूट और पैंट की आदत हो गई है, लेकिन जो खुशी कुर्ता, बंद गला या गमछा पहनने से मिलती है वो और कहां....कपड़े वो पहनिये जो आपको कांफिडेंट बनाये.... दुनिया अपने आप इम्प्रेस हो जाएगी....अनिल अग्रवाल के इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे है और तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Vedanta Group Chairman Anil Agarwal
अनिल अग्रवाल ने अपने पसंदीदा पहनावे के साथ पोस्ट की तस्वीर..

30,000 करोड़ रुपये का खड़ा किया साम्राज्य
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन ने अपनी मेहनत और लगन से बिहार से लंदन तक का सफर तय किया. अपनी सोच- समझ से उन्होंने माइनिंग व मेटल बिजनेस का बड़ा साम्राज्य खड़ा किया. आने वाले समय में वह भारत के सेमीकंडक्टर मामले में भी अपना हाथ आजमाने वाले हैं. उनकी कुल संपत्ति 30,000 करोड़ रुपये है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है, जहां वह अपनी लाइफ की जर्नी के बारे में भी पोस्ट शेयर करते रहते है.

पढ़ें : Keshub Mahindra : महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा का निधन, 99 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली : देश के बड़े बिजनेसमैन में से एक अनिल अग्रवाल (वेदांता ग्रुप के चेयरमैन) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वह हमेशा अपने फेसबुक और ट्वीटर हैंडल से कुछ दिलचस्प पोस्ट अपलोड करते रहते है. जिसमें से ज्यादातर पोस्ट उनकी जीवन से जुड़ा होता है. उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है या फिर वो किसी चीज को लेकर क्या सोचते है, इससे संबंधित पोस्ट शेयर करते रहते है.

आज यानी 13 मार्च गुरुवार को उन्होंने अपने फेसबुक से एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने अपने पहनावे के पसंद के बारे में अलग ही अंदाज में बताया. साथ ही अपनी एक दिलचस्प फोटो भी शेयर की और उसके कैप्शन में पहनावे के बारे में लिखा. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कपड़े पहन कर दुनिया को इम्प्रेस किया जा सकता है.

पसंदीदा पहनावे के साथ पोस्ट की तस्वीर..
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने फेसबुक पर जो फोटो शेयर की है उसमें वह बहुत सादे रुप में नजर आ रहे है. इस तस्वीर में अरबपति कारोबारी सूट-बूट छोड़कर पीले रंग का कुर्ता और सफेद पैजामा पहने नजर आ रहे हैं. वहीं टाई की जगह उन्होंने गले में एक लाल रंग का गमछा लपेटा हुआ है. इसे सादे लिवास को अरबपति ने अपना पसंदीदा पहनावा बताया है.

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'लोगों को ऑस्कर में साड़ी और धोती पहने देख कर मुझे बहुत खुशी हुई…ये सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट ही नहीं, लेकिन उन इमोशंस और यादों के बारे मे हैं जो इन कपड़ों से जुड़ी हुयी हैं....मैं बचपन में जब बिजनेसमैन को सूट बूट पहने देखता था, तो लगता था कि मुझे भी अपना बिजनेस करने के लिए यही पहनना पड़ेगा... लेकिन वक्त के साथ मुझे ये समझ आ गया कि आपके लिये सही कपड़ा वो ही होता हैं जिसमें आप सबसे ज्यादा कांफिडेंट महसूस करें...आज कल सूट और पैंट की आदत हो गई है, लेकिन जो खुशी कुर्ता, बंद गला या गमछा पहनने से मिलती है वो और कहां....कपड़े वो पहनिये जो आपको कांफिडेंट बनाये.... दुनिया अपने आप इम्प्रेस हो जाएगी....अनिल अग्रवाल के इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे है और तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Vedanta Group Chairman Anil Agarwal
अनिल अग्रवाल ने अपने पसंदीदा पहनावे के साथ पोस्ट की तस्वीर..

30,000 करोड़ रुपये का खड़ा किया साम्राज्य
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन ने अपनी मेहनत और लगन से बिहार से लंदन तक का सफर तय किया. अपनी सोच- समझ से उन्होंने माइनिंग व मेटल बिजनेस का बड़ा साम्राज्य खड़ा किया. आने वाले समय में वह भारत के सेमीकंडक्टर मामले में भी अपना हाथ आजमाने वाले हैं. उनकी कुल संपत्ति 30,000 करोड़ रुपये है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है, जहां वह अपनी लाइफ की जर्नी के बारे में भी पोस्ट शेयर करते रहते है.

पढ़ें : Keshub Mahindra : महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा का निधन, 99 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Last Updated : Apr 13, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.