ETV Bharat / business

Twitter Blue Tick: मस्क का एलान- इस दिन से वेरिफाइड अकाउंट से हटेगा ब्लू टिक

ट्विटर ने पहली बार 2009 में सत्यापित खातों की शुरुआत की ताकि उपयोगकर्ताओं को मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, कंपनियांओं और ब्रांड, समाचार संगठन के वास्तविक खातों को पहचानने में मदद मिल सके. कंपनी पहले सत्यापन के लिए शुल्क नहीं लेती थी.

Elon Musk Announces
एलन मस्क
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 8:13 AM IST

वाशिंगटन (अमेरिका) : एलन मस्क ने मंगलवार को ट्विटर खातों के वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्लू चेक मार्क को लेकर नई घोषणा की है. मस्क ने कहा कि अब लीगेसी ब्लू चेक मार्क को खत्म करने की तारीख तय कर ली गई है. इसके बाद यूजर को ट्विटर वेरिफिकेशन मार्क के रूप में ब्लू चेक मार्क के लिए पे करना होगा. जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है. मस्क ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद किसी को भी अनपेड ब्लू चेक मार्क नहीं मिलेगा. सिर्फ उन यूजर को ब्लू चेक मार्क मिलेगा जो ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर हैं.

पढ़ें : Twitter merges with Musk's app X: एलन मस्क के एवरीथिंग ऐप एक्स के साथ ट्विटर का हुआ विलय

बता दें कि ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन प्राइस हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग है. ट्विटर के मुताबिक, अमेरिका में आईओएस या एंड्रॉइड यूजर को ट्विटर ब्लू के एक महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 11 अमेरिकी डॉलर और एक वर्ष के सब्सक्रिप्शन के लिए 114.99 अमेरिकी डॉलर चुकाने होंगे. वहीं यदि आप वेब पर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो अमेरिका में 8 डॉलर प्रति महीने और 84 डॉलर प्रति वर्ष चुकाने होंगे. पहले ट्विटर ने घोषणा की थी कि वह एक अप्रैल से लीगेसी ब्लू चेक मार्क को हटाने की शुरुआत करेगा.

पढ़ें : Twitter News: एलन मस्क ने किया प्रधानमंत्री मोदी को फॉलो, बाइडन और ट्रंप तक फॉलोइंग लिस्ट में शामिल नहीं

इस बीच अमेरिका के कई सेलेब्स ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने से मना कर दिया है. एनबीए स्टार ने लेब्रॉन जेम्स ने ट्वीट किया था उनका लिगेसी चेक मार्क गायब हो जायेगा. क्योंकि वह ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे. बता दें कि एलन मस्क को लगता है कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लांच करने से ट्विटर की आय में काफी बढ़ोतरी होगी.

पढ़ें : Twitter HQ का हुआ नामकरण, अब इस नाम से जाना जाएगा एलन मस्क की कंपनी

पढ़ें : Twitter Blue Tick: ट्विटर के ब्लू टिक की चाहत में लोग हो रहे कंगाल, ठग मालामाल
(एएनआई)

वाशिंगटन (अमेरिका) : एलन मस्क ने मंगलवार को ट्विटर खातों के वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्लू चेक मार्क को लेकर नई घोषणा की है. मस्क ने कहा कि अब लीगेसी ब्लू चेक मार्क को खत्म करने की तारीख तय कर ली गई है. इसके बाद यूजर को ट्विटर वेरिफिकेशन मार्क के रूप में ब्लू चेक मार्क के लिए पे करना होगा. जिसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है. मस्क ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद किसी को भी अनपेड ब्लू चेक मार्क नहीं मिलेगा. सिर्फ उन यूजर को ब्लू चेक मार्क मिलेगा जो ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर हैं.

पढ़ें : Twitter merges with Musk's app X: एलन मस्क के एवरीथिंग ऐप एक्स के साथ ट्विटर का हुआ विलय

बता दें कि ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन प्राइस हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग है. ट्विटर के मुताबिक, अमेरिका में आईओएस या एंड्रॉइड यूजर को ट्विटर ब्लू के एक महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 11 अमेरिकी डॉलर और एक वर्ष के सब्सक्रिप्शन के लिए 114.99 अमेरिकी डॉलर चुकाने होंगे. वहीं यदि आप वेब पर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो अमेरिका में 8 डॉलर प्रति महीने और 84 डॉलर प्रति वर्ष चुकाने होंगे. पहले ट्विटर ने घोषणा की थी कि वह एक अप्रैल से लीगेसी ब्लू चेक मार्क को हटाने की शुरुआत करेगा.

पढ़ें : Twitter News: एलन मस्क ने किया प्रधानमंत्री मोदी को फॉलो, बाइडन और ट्रंप तक फॉलोइंग लिस्ट में शामिल नहीं

इस बीच अमेरिका के कई सेलेब्स ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने से मना कर दिया है. एनबीए स्टार ने लेब्रॉन जेम्स ने ट्वीट किया था उनका लिगेसी चेक मार्क गायब हो जायेगा. क्योंकि वह ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे. बता दें कि एलन मस्क को लगता है कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लांच करने से ट्विटर की आय में काफी बढ़ोतरी होगी.

पढ़ें : Twitter HQ का हुआ नामकरण, अब इस नाम से जाना जाएगा एलन मस्क की कंपनी

पढ़ें : Twitter Blue Tick: ट्विटर के ब्लू टिक की चाहत में लोग हो रहे कंगाल, ठग मालामाल
(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.