ETV Bharat / business

Business Ideas: ₹5000 से कम में शुरू करें अपना बिजनेस, जानें टॉप 5 आइडिया - Guest Accommodation

बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत होती है, लेकिन हर किसी के पास निवेश करने के लिए रकम नहीं होती है. ऐसे में हम आपको आइडिया दे रहे हैं उन बिजनेस के बारे में जो आप 5000 रुपये से भी कम लागत में शुरू कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर में...(Business Ideas, blogging, Startup, Small Business, Low Investment, Business Ideas, Entrepreneurship)

Business Ideas
बिजनेस आइडिया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 10:36 AM IST

नई दिल्ली: आज के जमाने में सभी लोग पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा सभी के लिए संभव नहीं हो पा रहा. वहीं आज की भागमभाग भरी जिंदगी में नौकरी भी मुश्किल से मिल रही है. अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं और नहीं मिल रही तो अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ऐसै में हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया देंगे जिनको शुरू करने के लिए केवल 5000 रुपये ही चाहिए. यदि आपके पास पैसों की कमी है, लेकिन आपको बिजनेस करना है तो हम आपको आइडिया देते हैं.

इन बिजनेस को शुरू कर सकते 5000 से कम के लागत में

  1. पेइंग गेस्ट अकोमोडेशन (Paying Guest Accommodation)- पेइंग गेस्ट अकोमोडेशन पैसा कमाने का सबसे आसान और बढ़िया तरीका है. यदि आपको पास घर है और उस घर में ज्यादा कमरे है तो आप उन कमरों का उपयोग कर सकते है. उन कमरों को आप कॉलेज के छात्रों या किसी कामकाजी लोग को किराए पर दे सकते हैं.
    Paying Guest Accommodation
    पेइंग गेस्ट अकोमोडेशन
  2. फ्रीलांस कॉपीराइटर (freelance copywriter)- जैसे-जैसे सर्विस इंडस्ट्री बढ़ रही है वैसे-वैसे फ्रीलांस की डिमांड बढ़ रही है. अगर आपको लिखने पंसद है तो ये बिजनेस आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा. इस बिजनेस में क्रियेटिव एडिटिंग, एक लैपटॉप और अन्य स्किल की जरूरत होगी. आप इसे घर बैठे कर सकते हैं.
    freelance copywriter
    फ्रीलांस कॉपीराइटर
  3. ब्लॉगिंग (blogging)- ब्लॉगिंग एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसमे ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं होती है. बता दें कि ब्लॉगिंग आज-कल सबसे तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस है. ब्लॉगिंग में आपको केवल अपने वेबसाइट के लिए कंटेंट बनाना होता है. इसके माध्यम से बिना कोई बड़ी रकम निवेश किए बड़ी कमाई कर सकते हैं.
    blogging
    ब्लॉगिंग
  4. ट्यूशन सर्विस (tuition service)- अगर आपको पढ़ने और पढ़ाने का शौक है तो आप ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर सकते हैं. इसको शुरू करने के लिए आपको कोई बड़ी निवेश की जरूरत नहीं होती है. आपको केवल किसी भी सब्जेक्ट में एक्सपर्टीज होना चाहिए.
    tuition service
    ट्यूशन सर्विस
  5. ईको-फ्रेंडली न्यूजपेपर बैग (Eco-Friendly Newspaper Bag)- सरकार लगातार प्लास्टिक बैग को बैन कर रही है. इसके लिए सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती भी कर रही है और कागज या कपड़े से बने बैग पर फोकस कर रही है. ऐसे में आप ईको-फ्रेंडली न्यूजपेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
    Eco-Friendly Newspaper Bag
    ईको-फ्रेंडली न्यूजपेपर बैग

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: आज के जमाने में सभी लोग पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा सभी के लिए संभव नहीं हो पा रहा. वहीं आज की भागमभाग भरी जिंदगी में नौकरी भी मुश्किल से मिल रही है. अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं और नहीं मिल रही तो अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ऐसै में हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया देंगे जिनको शुरू करने के लिए केवल 5000 रुपये ही चाहिए. यदि आपके पास पैसों की कमी है, लेकिन आपको बिजनेस करना है तो हम आपको आइडिया देते हैं.

इन बिजनेस को शुरू कर सकते 5000 से कम के लागत में

  1. पेइंग गेस्ट अकोमोडेशन (Paying Guest Accommodation)- पेइंग गेस्ट अकोमोडेशन पैसा कमाने का सबसे आसान और बढ़िया तरीका है. यदि आपको पास घर है और उस घर में ज्यादा कमरे है तो आप उन कमरों का उपयोग कर सकते है. उन कमरों को आप कॉलेज के छात्रों या किसी कामकाजी लोग को किराए पर दे सकते हैं.
    Paying Guest Accommodation
    पेइंग गेस्ट अकोमोडेशन
  2. फ्रीलांस कॉपीराइटर (freelance copywriter)- जैसे-जैसे सर्विस इंडस्ट्री बढ़ रही है वैसे-वैसे फ्रीलांस की डिमांड बढ़ रही है. अगर आपको लिखने पंसद है तो ये बिजनेस आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा. इस बिजनेस में क्रियेटिव एडिटिंग, एक लैपटॉप और अन्य स्किल की जरूरत होगी. आप इसे घर बैठे कर सकते हैं.
    freelance copywriter
    फ्रीलांस कॉपीराइटर
  3. ब्लॉगिंग (blogging)- ब्लॉगिंग एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसमे ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं होती है. बता दें कि ब्लॉगिंग आज-कल सबसे तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस है. ब्लॉगिंग में आपको केवल अपने वेबसाइट के लिए कंटेंट बनाना होता है. इसके माध्यम से बिना कोई बड़ी रकम निवेश किए बड़ी कमाई कर सकते हैं.
    blogging
    ब्लॉगिंग
  4. ट्यूशन सर्विस (tuition service)- अगर आपको पढ़ने और पढ़ाने का शौक है तो आप ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर सकते हैं. इसको शुरू करने के लिए आपको कोई बड़ी निवेश की जरूरत नहीं होती है. आपको केवल किसी भी सब्जेक्ट में एक्सपर्टीज होना चाहिए.
    tuition service
    ट्यूशन सर्विस
  5. ईको-फ्रेंडली न्यूजपेपर बैग (Eco-Friendly Newspaper Bag)- सरकार लगातार प्लास्टिक बैग को बैन कर रही है. इसके लिए सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती भी कर रही है और कागज या कपड़े से बने बैग पर फोकस कर रही है. ऐसे में आप ईको-फ्रेंडली न्यूजपेपर बैग बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
    Eco-Friendly Newspaper Bag
    ईको-फ्रेंडली न्यूजपेपर बैग

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.