ETV Bharat / business

Yatharth Hospital IPO आज से खुलेगा, पैसा लगाने से पहले जानें ये 10 खास बातें - यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का कितना बड़ा

यथार्थ हॉस्पिटल और ट्रॉमा केयर सेंटर लिमिटेड (Yatharth Hospital And Trauma Care Center Limited) का आईपीओ आज खुल रहा है. इसके IPO में पैसा लगाने से पहले इस कंपनी के बारे में दस खास बाते जान लें. पढ़ें पूरी खबर...

Yatharth Hospital IPO
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 10:15 AM IST

नई दिल्ली : यथार्थ हॉस्पिटल और ट्रॉमा केयर सेंटर लिमिटेड का आईपीओ आज यानी बुधवार 26 जुलाई से खुलने वाला है. यह एक मल्टी केयर हॉस्पिटल नेटवर्क है. जिसकी स्थापना साल 2008 में की गई थी. यह राजधानी दिल्ली के दस सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटलों में से एक है. वर्तमान में ये कंपनी तीन सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल दिल्ली में चला रही है, वहीं इसका एक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मध्य प्रदेश के Orchha में है.

31 मार्च, 2023 को समाप्त तीन महीनों के लिए यथार्थ हॉस्पिटल का परिचालन राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के ₹228.67 करोड़ से बढ़कर ₹520.29 करोड़ हो गया. इसी अवधि के लिए लाभ Q4FY22 में ₹19.58 करोड़ से बढ़कर ₹65.76 करोड़ हो गया. तो आइए जानते हैं Yatharth Hospital IPO के बारे में दस खास बातें....

1. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ डेट
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ सदस्यता के लिए बुधवार, 26 जुलाई को खुलेगा और शुक्रवार, 28 जुलाई को बंद होगा.

2. एंकर निवेशक
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ ने 18 एंकर निवेशकों से ₹300 प्रति इक्विटी शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर ₹205.96 करोड़ जुटाए. एंकर निवेशक किसी भी IPO के शुरुआती निवेशक होते हैं, जो किसी भी आईपीओ को जनता के लिए उपलब्ध कराने से पहले उस आईपीओ में निवेश करते हैं. आमतौर पर, किसी भी एंकर निवेशक को किसी भी आईपीओ में कम से कम रु. 10 करोड़ निवेश करना होता है.

Yatharth Hospital IPO
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ में निवेश से पहले जानें अहम बातें (कॉन्सेप्ट इमेज)

3. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ प्राइस बैंड
कंपनी ने प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के लिए मूल्य बैंड ₹285 से ₹300 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. जिसका मतलब है कि Hospital Yatharth IPO के एक शेयर की कीमत 285-300 रुपये तक होगी.

4. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का कितना बड़ा
आईपीओ के तहत 490 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स (विमला, प्रेम नारायण और नीना त्यागी) द्वारा 65.51 लाख इक्विटी शेयर बेचने का प्रस्ताव शामिल है. कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने, पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण और सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी.

5. लॉट साइज
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का लॉट साइज न्यूनतम 50 इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है. जिसका मतलब है कि आप इससे कम में शेयर नहीं खरीद सकते हैं. वहीं, दो लॉट खरीदने के लिए आपको (2x50) 100 क्वाइंटीटि खरीदनी होगी. हर एक शेयर का अलग-अलग लॉट साइज होता है.

6. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का आवंटन और लिस्टिंग डिटेल्स
शेयरों के आवंटन के आधार को बुधवार, 2 अगस्त को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी गुरुवार, 3 अगस्त को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयर शुक्रवार, 4 अगस्त को आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किए जाएंगे. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ के शेयर सोमवार, 7 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्टेड होने की संभावना है.

Yatharth Hospital IPO
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ के बारे में (कॉन्सेप्ट इमेज)

7. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ के लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
Yatharth Hospital IPO का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( Link Intime India Private Ltd) है. ऑफर से जुड़े तीन बुक रनिंग लीड मैनेजर इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं.

8. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ फ्लोर प्राइस
प्रत्येक इक्विटी शेयर का अंकित मूल्य (Face Value) ₹10 है. यानी वह मूल्य जिस पर एक शेयर Share Market में लिस्टेड होता है. वहीं, इसका फ्लोर प्राइस अंकित मूल्य से 28.5 गुना है और कैप प्राइस 30.0 गुना है.

9. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का उद्देश्य
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का उद्देश्य कंपनी के दो अस्पतालों, नोएडा हॉस्पिटल और ग्रेटर नोएडा हॉस्पिटल के विकास कार्यों पर खर्च करना है. साथ ही कंपनी की सहायक कंपनियों एकेएस और रामराजा द्वारा संचालित अस्पतालों के लिए ऋण का भुगतान या ए़डवांस पेमेंट करना भी शामिल है.

10. आईपीओ रिजर्वेशन-
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ ने क्वालिफाइड संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50 फीसदी से अधिक शेयर आरक्षित नहीं किए हैं, गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% से कम नहीं, और प्रस्ताव का 35% से कम हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित नहीं है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : यथार्थ हॉस्पिटल और ट्रॉमा केयर सेंटर लिमिटेड का आईपीओ आज यानी बुधवार 26 जुलाई से खुलने वाला है. यह एक मल्टी केयर हॉस्पिटल नेटवर्क है. जिसकी स्थापना साल 2008 में की गई थी. यह राजधानी दिल्ली के दस सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटलों में से एक है. वर्तमान में ये कंपनी तीन सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल दिल्ली में चला रही है, वहीं इसका एक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मध्य प्रदेश के Orchha में है.

31 मार्च, 2023 को समाप्त तीन महीनों के लिए यथार्थ हॉस्पिटल का परिचालन राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के ₹228.67 करोड़ से बढ़कर ₹520.29 करोड़ हो गया. इसी अवधि के लिए लाभ Q4FY22 में ₹19.58 करोड़ से बढ़कर ₹65.76 करोड़ हो गया. तो आइए जानते हैं Yatharth Hospital IPO के बारे में दस खास बातें....

1. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ डेट
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ सदस्यता के लिए बुधवार, 26 जुलाई को खुलेगा और शुक्रवार, 28 जुलाई को बंद होगा.

2. एंकर निवेशक
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ ने 18 एंकर निवेशकों से ₹300 प्रति इक्विटी शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर ₹205.96 करोड़ जुटाए. एंकर निवेशक किसी भी IPO के शुरुआती निवेशक होते हैं, जो किसी भी आईपीओ को जनता के लिए उपलब्ध कराने से पहले उस आईपीओ में निवेश करते हैं. आमतौर पर, किसी भी एंकर निवेशक को किसी भी आईपीओ में कम से कम रु. 10 करोड़ निवेश करना होता है.

Yatharth Hospital IPO
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ में निवेश से पहले जानें अहम बातें (कॉन्सेप्ट इमेज)

3. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ प्राइस बैंड
कंपनी ने प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के लिए मूल्य बैंड ₹285 से ₹300 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. जिसका मतलब है कि Hospital Yatharth IPO के एक शेयर की कीमत 285-300 रुपये तक होगी.

4. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का कितना बड़ा
आईपीओ के तहत 490 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स (विमला, प्रेम नारायण और नीना त्यागी) द्वारा 65.51 लाख इक्विटी शेयर बेचने का प्रस्ताव शामिल है. कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने, पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण और सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी.

5. लॉट साइज
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का लॉट साइज न्यूनतम 50 इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है. जिसका मतलब है कि आप इससे कम में शेयर नहीं खरीद सकते हैं. वहीं, दो लॉट खरीदने के लिए आपको (2x50) 100 क्वाइंटीटि खरीदनी होगी. हर एक शेयर का अलग-अलग लॉट साइज होता है.

6. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का आवंटन और लिस्टिंग डिटेल्स
शेयरों के आवंटन के आधार को बुधवार, 2 अगस्त को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी गुरुवार, 3 अगस्त को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयर शुक्रवार, 4 अगस्त को आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किए जाएंगे. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ के शेयर सोमवार, 7 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्टेड होने की संभावना है.

Yatharth Hospital IPO
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ के बारे में (कॉन्सेप्ट इमेज)

7. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ के लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
Yatharth Hospital IPO का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( Link Intime India Private Ltd) है. ऑफर से जुड़े तीन बुक रनिंग लीड मैनेजर इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं.

8. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ फ्लोर प्राइस
प्रत्येक इक्विटी शेयर का अंकित मूल्य (Face Value) ₹10 है. यानी वह मूल्य जिस पर एक शेयर Share Market में लिस्टेड होता है. वहीं, इसका फ्लोर प्राइस अंकित मूल्य से 28.5 गुना है और कैप प्राइस 30.0 गुना है.

9. यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का उद्देश्य
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ का उद्देश्य कंपनी के दो अस्पतालों, नोएडा हॉस्पिटल और ग्रेटर नोएडा हॉस्पिटल के विकास कार्यों पर खर्च करना है. साथ ही कंपनी की सहायक कंपनियों एकेएस और रामराजा द्वारा संचालित अस्पतालों के लिए ऋण का भुगतान या ए़डवांस पेमेंट करना भी शामिल है.

10. आईपीओ रिजर्वेशन-
यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ ने क्वालिफाइड संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 50 फीसदी से अधिक शेयर आरक्षित नहीं किए हैं, गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% से कम नहीं, और प्रस्ताव का 35% से कम हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित नहीं है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.