ETV Bharat / business

बजाज ऑटो 19 तो टाटा की 6 फीसदी बढ़ी सेल, जानें ऑटो निर्माता कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट - marui suzuki sale

महीने के पहले दिन हर बार ऑटो निर्माता कंपनी अपनी बिक्री संख्या की रिपोर्ट करना शुरू कर देते हैं. आज मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर, हीरो मोटोकॉर्प और अन्य सहित देश भर के ऑटो निर्माता ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दिए है. पढ़ें पूरी खबर...(auto sales latest news, auto sales, Tata motors sales, hero MotoCorp sales, m&m sale, Tata, Hyundai sales, Toyota sale, October auto sales data)

Auto Companies  Sales Report
ऑटो निर्माता कंपनीयों का इस महीने का ब्रिकी रिपोर्ट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 1:44 PM IST

नई दिल्ली: नवंबर महीने के पहले दिन ही कई ऑटो निर्माताओं ने अपनी बिक्री संख्या की रिपोर्ट जारी हो गई है. इसी सिलसिले में आज मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर, हीरो मोटोकॉर्प और अन्य सहित देश भर के ऑटो निर्माता ने अपनी रिपोर्ट जारी की गई.

एमजी मोटर इंडिया- एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को अक्टूबर 2023 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में खुदरा बिक्री में 17 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,108 इकाइयों की ब्रिकी दर्ज की है. एमजी मोटर ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में ईवी की बिक्री का योगदान लगभग 25 फीसदी है. कार निर्माता कंपनी ने कहा कि सभी मॉडलों पर ग्राहक ऑफर के कारण इसकी शताब्दी और त्योहारी बिक्री उत्साहजनक रही है.

Auto Companies  Sales Report
एमजी मोटर इंडिया

टोयोटा- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को कहा कि अक्टूबर में उसकी बिक्री साल-दर-साल 66 फीसदी बढ़कर 21,879 इकाई हो गई. टीकेएम ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 13,143 इकाइयां बेचीं थीं. पिछले महीने, कंपनी ने घरेलू बाजार में 20,542 इकाइयां बेचीं और 1,337 इकाइयों का निर्यात किया.

Auto Companies  Sales Report
टोयोटा

बजाज ऑटो- बजाज ऑटो ने अक्टूबर में कुल बिक्री 4.71 लाख यूनिट बताई है, जबकि नोमुरा का अनुमान 4.17 लाख यूनिट है. कुल बिक्री साल-दर-साल 19 फीसदी बढ़ी है जबकि निर्यात 7 फीसदी कम हुआ है.

Auto Companies  Sales Report
बजाज ऑटो

महिंद्रा ऑटो- महिंद्रा ऑटो ने अक्टूबर 2023 में अपनी अब तक की सबसे अधिक एसयूवी बिक्री दर्ज की है, जो 36 फीसदी की वृद्धि के साथ 43,708 वाहनों तक पहुंच गई है. इसके साथ ही कंपनी ने इस महीने रिकॉर्ड तोड़ 80,679 वाहन बेचकर अपनी अब तक की सबसे अधिक कुल बिक्री हासिल की है.

Auto Companies  Sales Report
महिंद्रा ऑटो

एस्कॉर्ट्स-अक्टूबर महीने में एस्कॉर्ट्स कुबोटा की कुल बिक्री 14,492 इकाइयों (YoY) की तुलना में 8.9 फीसदी कम होकर 13,205 इकाई रही है.

Auto Companies  Sales Report
एस्कॉर्ट्सर्ट

हुंडई इंडिया- हुंडई इंडिया ने अक्टूबर 2023 में कुल 68728 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है. अक्टूबर 2023 महीने की कुल बिक्री में 55,128 इकाइयों की घरेलू बिक्री और 13,600 इकाइयों का निर्यात शामिल है.

Auto Companies  Sales Report
हुंडई इंडिया

टाटा मोटर्स- टाटा मोटर्स ने बुधवार को बताया कि अक्टूबर 2023 में उसकी कुल बिक्री 5.89 फीसदी बढ़कर 82,954 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 78,335 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि अक्टूबर 2022 में 76,537 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 80,825 इकाई रही, जो 6 फीसदी की वृद्धि है.

Auto Companies  Sales Report
टाटा मोटर्स

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: नवंबर महीने के पहले दिन ही कई ऑटो निर्माताओं ने अपनी बिक्री संख्या की रिपोर्ट जारी हो गई है. इसी सिलसिले में आज मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर, हीरो मोटोकॉर्प और अन्य सहित देश भर के ऑटो निर्माता ने अपनी रिपोर्ट जारी की गई.

एमजी मोटर इंडिया- एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को अक्टूबर 2023 में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में खुदरा बिक्री में 17 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,108 इकाइयों की ब्रिकी दर्ज की है. एमजी मोटर ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में ईवी की बिक्री का योगदान लगभग 25 फीसदी है. कार निर्माता कंपनी ने कहा कि सभी मॉडलों पर ग्राहक ऑफर के कारण इसकी शताब्दी और त्योहारी बिक्री उत्साहजनक रही है.

Auto Companies  Sales Report
एमजी मोटर इंडिया

टोयोटा- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को कहा कि अक्टूबर में उसकी बिक्री साल-दर-साल 66 फीसदी बढ़कर 21,879 इकाई हो गई. टीकेएम ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 13,143 इकाइयां बेचीं थीं. पिछले महीने, कंपनी ने घरेलू बाजार में 20,542 इकाइयां बेचीं और 1,337 इकाइयों का निर्यात किया.

Auto Companies  Sales Report
टोयोटा

बजाज ऑटो- बजाज ऑटो ने अक्टूबर में कुल बिक्री 4.71 लाख यूनिट बताई है, जबकि नोमुरा का अनुमान 4.17 लाख यूनिट है. कुल बिक्री साल-दर-साल 19 फीसदी बढ़ी है जबकि निर्यात 7 फीसदी कम हुआ है.

Auto Companies  Sales Report
बजाज ऑटो

महिंद्रा ऑटो- महिंद्रा ऑटो ने अक्टूबर 2023 में अपनी अब तक की सबसे अधिक एसयूवी बिक्री दर्ज की है, जो 36 फीसदी की वृद्धि के साथ 43,708 वाहनों तक पहुंच गई है. इसके साथ ही कंपनी ने इस महीने रिकॉर्ड तोड़ 80,679 वाहन बेचकर अपनी अब तक की सबसे अधिक कुल बिक्री हासिल की है.

Auto Companies  Sales Report
महिंद्रा ऑटो

एस्कॉर्ट्स-अक्टूबर महीने में एस्कॉर्ट्स कुबोटा की कुल बिक्री 14,492 इकाइयों (YoY) की तुलना में 8.9 फीसदी कम होकर 13,205 इकाई रही है.

Auto Companies  Sales Report
एस्कॉर्ट्सर्ट

हुंडई इंडिया- हुंडई इंडिया ने अक्टूबर 2023 में कुल 68728 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है. अक्टूबर 2023 महीने की कुल बिक्री में 55,128 इकाइयों की घरेलू बिक्री और 13,600 इकाइयों का निर्यात शामिल है.

Auto Companies  Sales Report
हुंडई इंडिया

टाटा मोटर्स- टाटा मोटर्स ने बुधवार को बताया कि अक्टूबर 2023 में उसकी कुल बिक्री 5.89 फीसदी बढ़कर 82,954 इकाई हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 78,335 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि अक्टूबर 2022 में 76,537 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 80,825 इकाई रही, जो 6 फीसदी की वृद्धि है.

Auto Companies  Sales Report
टाटा मोटर्स

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.