मुंबई: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर मार्केट मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 5 अंकों के गिरावट के साथ 66,017.81 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.50 फीसदी के गिरावट के साथ 19,802 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी 50 शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प लगभग 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप पर रहा. वहीं, बजाज ऑटो में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. बीपीसीएल, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील अन्य प्रमुख लाभ में रहे. जिनमें से प्रत्येक में 1-2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
इन स्टॉकों में आई गिरावट
दूसरी ओर, सिप्ला में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट आई. अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटीआईमाइंडट्री, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और लार्सन एंड टुब्रो अन्य महत्वपूर्ण नुकसान में रहे. व्यापक सूचकांकों में बीएसई मिडकैप में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि स्मॉलकैप में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। क्षेत्रीय स्तर पर, रियल्टी, चीनी और कपड़ा शेयरों ने मजबूत लाभ दर्ज किया
हरे निशान पर शुरु हुआ था बाजार
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में उछाल देखा गया. कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 107 अंकों के बढ़त के साथ 66,130.96 पर खुले. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 16 फीसदी के बढ़त के साथ 19,842.95 पर ओपन हुआ. वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और स्थानीय शेयर बाजारों में बढ़त के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया में दो पैसे की बढ़त देखी गई थी.
ये भी पढ़ें-