मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को आठ दिन के तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 168 अंक टूट गया. वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी से बाजार धारणा प्रभावित हुई. इसके अलावा घरेलू बाजार के ऊंचे मूल्यांकन की वजह से भी निवेशकों ने सतर्कता बरती. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 167.77 अंक टूटकर 67,053.36 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 49.1 अंक के नुकसान से 19,944.10 अंक पर कारोबार कर रहा था.
लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और इन्फोसिस के शेयर नुकसान में थे. वहीं, आईटीसी, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान थे, जबकि जापान का निक्की लाभ में कारोबार कर रहा था. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
डॉलर के मुकाबले रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में था. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों का लाभ रुपये को नहीं मिल सका. विदेश मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू खुदरा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे हैं. इस वजह से निवेशकों की धारणा को समर्थन मिला है. हालांकि, अभी निवेशकों को अमेरिका के खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है जिससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर रुख का संकेत मिलेगा.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.92 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में 82.95 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया. मंगलवार को रुपया 82.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.65 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
(पीटीआई-भाषा)