ETV Bharat / business

शेयर बाजार में चौथे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 545 अंक उछलकर 58,000 के पार पहुंचा - बीएसई सेंसेक्स लाइव न्यूज़

इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स लगातार चौथे दिन बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ और 58,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया. वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों के ताजा पूंजी प्रवाह और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली के चलते बाजार को गति मिली.

Stock Market live
शेयर बाजार अपडेट
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 5:42 PM IST

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 545 अंक से अधिक उछलकर एक बार फिर 58,000 के स्तर को पार कर गया. वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों के ताजा पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी रही. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली के जोर से भी बाजार को गति मिली. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 545.25 अंक यानी 0.95 प्रतिशत चढ़कर 58,115.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 600.42 अंक तक उछल गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 181.80 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,340.05 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ, गिरावट में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक और नेस्ले शामिल हैं.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी शेयर बाजार भी शुक्रवार को लाभ में थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.6 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 1,046.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

यह भी पढ़ें- भारत में विनिर्माण पीएमआई जुलाई में आठ महीने के उच्चतम स्तर पर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा, 'घरेलू बाजार के लिये सबसे सकारात्मक बात विदेशी संस्थागत निवेशकों का शुद्ध लिवाल होना है. इससे पहले लगातार नौ महीने तक उन्होंने बिकवाली की थी.' विदेशी निवेशक जुलाई में शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने माह के दौरान घरेलू शेयर बाजार में करीब 5,000 करोड़ रुपये की लिवाली की.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 545 अंक से अधिक उछलकर एक बार फिर 58,000 के स्तर को पार कर गया. वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों के ताजा पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी रही. सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली के जोर से भी बाजार को गति मिली. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 545.25 अंक यानी 0.95 प्रतिशत चढ़कर 58,115.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 600.42 अंक तक उछल गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 181.80 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,340.05 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ, गिरावट में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक और नेस्ले शामिल हैं.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी शेयर बाजार भी शुक्रवार को लाभ में थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.6 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 1,046.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

यह भी पढ़ें- भारत में विनिर्माण पीएमआई जुलाई में आठ महीने के उच्चतम स्तर पर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा, 'घरेलू बाजार के लिये सबसे सकारात्मक बात विदेशी संस्थागत निवेशकों का शुद्ध लिवाल होना है. इससे पहले लगातार नौ महीने तक उन्होंने बिकवाली की थी.' विदेशी निवेशक जुलाई में शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने माह के दौरान घरेलू शेयर बाजार में करीब 5,000 करोड़ रुपये की लिवाली की.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 1, 2022, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.