ETV Bharat / business

FY24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, सरकार को 22 फीसदी का फायदा, बजट लक्ष्य के आंकड़े पार - budget target

आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 22 फीसदी बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसने पूरे वर्ष के बजट लक्ष्य का 58 फीसदी पार कर गया है. पढ़ें पूरी खबर...(Tax, Direct Tax, Income Tax, Collection, GST, Financial Year, Budget, corporate income tax)

Income Tax Collection
डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन
author img

By PTI

Published : Nov 10, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने शुक्रवार को बताया कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. विभाग ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 22 फीसदी बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पूरे वर्ष के बजट लक्ष्य का 58 फीसदी पार कर गया है. नेट कॉर्पोरेट कर संग्रह 12.48 फीसदी बढ़ा और व्यक्तिगत आयकर संग्रह 31.77 फीसदी बढ़ा है. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, रिफंड का नेट हिस्सा, 10.60 लाख करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के नेट संग्रह से 21.82 फीसदी अधिक है. यह संग्रह वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल बजट अनुमान का 58.15 फीसदी है.

  • Gross Direct Tax collections for FY 2023-24 upto 9th November, 2023 are at Rs. 12.37 lakh crore, higher by 17.59% over gross collections for comparable period of preceding year.

    Net collections at Rs. 10.60 lakh crore are 21.82% higher than net collections for the comparable… pic.twitter.com/vVOyBhyoEM

    — Income Tax India (@IncomeTaxIndia) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़ा
चालू वित्त वर्ष 2023-24 के आईटी विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि 1 अप्रैल से 9 नवंबर, 2023 के बीच कुल 1.77 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं. सकल आधार पर, डायरेक्ट टैक्स से संग्रह, जिसमें कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल हैं, 17.59 फीसदी बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपये हो गया. कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी) के लिए विकास दर 7.13 फीसदी है, जबकि पीआईटी के लिए 28.29 फीसदी है. 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह थोड़ा अधिक होने का अनुमान लगाया गया है 18.23 लाख करोड़ रुपये, जो पिछले वित्त वर्ष में जुटाए गए 16.61 लाख करोड़ रुपये से 9.75 फीसदी अधिक है.

ये भी पढ़ें- कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में आया उछाल

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने शुक्रवार को बताया कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन चालू वित्त वर्ष में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. विभाग ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 22 फीसदी बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पूरे वर्ष के बजट लक्ष्य का 58 फीसदी पार कर गया है. नेट कॉर्पोरेट कर संग्रह 12.48 फीसदी बढ़ा और व्यक्तिगत आयकर संग्रह 31.77 फीसदी बढ़ा है. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, रिफंड का नेट हिस्सा, 10.60 लाख करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के नेट संग्रह से 21.82 फीसदी अधिक है. यह संग्रह वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर के कुल बजट अनुमान का 58.15 फीसदी है.

  • Gross Direct Tax collections for FY 2023-24 upto 9th November, 2023 are at Rs. 12.37 lakh crore, higher by 17.59% over gross collections for comparable period of preceding year.

    Net collections at Rs. 10.60 lakh crore are 21.82% higher than net collections for the comparable… pic.twitter.com/vVOyBhyoEM

    — Income Tax India (@IncomeTaxIndia) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़ा
चालू वित्त वर्ष 2023-24 के आईटी विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि 1 अप्रैल से 9 नवंबर, 2023 के बीच कुल 1.77 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं. सकल आधार पर, डायरेक्ट टैक्स से संग्रह, जिसमें कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल हैं, 17.59 फीसदी बढ़कर 12.37 लाख करोड़ रुपये हो गया. कॉर्पोरेट आयकर (सीआईटी) के लिए विकास दर 7.13 फीसदी है, जबकि पीआईटी के लिए 28.29 फीसदी है. 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह थोड़ा अधिक होने का अनुमान लगाया गया है 18.23 लाख करोड़ रुपये, जो पिछले वित्त वर्ष में जुटाए गए 16.61 लाख करोड़ रुपये से 9.75 फीसदी अधिक है.

ये भी पढ़ें- कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में आया उछाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.