मुंबई: न्यू एज मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर की मंगलवार को शेयर बाजार में काफी सुस्त शुरुआत हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 324 रुपये पर मामूली 2 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ. एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 1.85 फीसदी की बढ़त के साथ 330 रुपये पर कारोबार शुरू किया. बाद में यह 337.60 रुपये के उच्चस्तर तक गया और 323 रुपये के निचले स्तर पर भी आया. बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 324 रुपये पर ही लिस्टिंग हुआ. सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन (market valuation) 10,718.99 करोड़ रुपये रहा. मामाअर्थ के IPO का इश्यू प्राइस भी 324 रुपये ही था, मतलब इस लिस्टिंग से निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिल पाया.
-
Dreams do come true… with FAITH.
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
From bootstrap to unicorn to now becoming an IPO… what a journey it’s been for @mamaearthindia, @VarunAlagh @GhazalAlagh 😍🧿♥️
Incredibly proud of our trajectory 💪🧿💪Upwards and onwards.
Godspeed😇🎉#Mamaearth #GoodnessInside #specialday… pic.twitter.com/h8NiLfqhbt
">Dreams do come true… with FAITH.
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) November 7, 2023
From bootstrap to unicorn to now becoming an IPO… what a journey it’s been for @mamaearthindia, @VarunAlagh @GhazalAlagh 😍🧿♥️
Incredibly proud of our trajectory 💪🧿💪Upwards and onwards.
Godspeed😇🎉#Mamaearth #GoodnessInside #specialday… pic.twitter.com/h8NiLfqhbtDreams do come true… with FAITH.
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) November 7, 2023
From bootstrap to unicorn to now becoming an IPO… what a journey it’s been for @mamaearthindia, @VarunAlagh @GhazalAlagh 😍🧿♥️
Incredibly proud of our trajectory 💪🧿💪Upwards and onwards.
Godspeed😇🎉#Mamaearth #GoodnessInside #specialday… pic.twitter.com/h8NiLfqhbt
होनासा कंज्यूमर के इनिशियल सार्वजनिक निर्गम मतलब IPO को 7.61 गुना सब्स्क्रिप्शन मिला था. कंपनी के 1,701.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 308-324 रुपये प्रति शेयर था. बता दें, लिस्टिंग से एक दिन पहले, मामाअर्थ के शेयर ग्रे मार्केट में 26 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर चल रहे थे, जो 8फीसदी की लिस्टिंग पॉप के साथ शेयर मार्केट पर एक अच्छी लैंडिंग का संकेत दे रहा था. बता दें, ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां आईपीओ में आवंटन से पहले और लिस्टिंग के दिन तक शेयरों का कारोबार होता है.
एफएमसीजी ब्रांड मामाअर्थ और द डर्मा की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का आईपीओ 31 अक्टूबर से खुल गया था. निवेशकों के पास 2 नवंबर तक का समय आईपीओ में आवेदन करने के लिए था. लेकिन आईपीओ खुलने के दूसरे दिन कंपनी का आईपीओ केवल 0.30 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था. जिसके बाद इसके सब्सक्रिप्शन को लेकर सोशल मीडिया पर खुब चर्चा की जा रही थी. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि इतने महंगे आईपीओ प्राइसिंग के बावजूद कंपनी के शेयर को सब्सक्राइब नहीं किया जा रहा है.
पढ़ें: सप्ताह के दूसरे दिन बाजार खुलते ही हुआ धड़ाम, निफ्टी में भी गिरावट
दरअसल, आईपीओ के हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन 10,000 करोड़ रुपये आंका गया था. इसपर लगातार सवाल उठ रहे थे. सोशल मीडिया पर आईपीओ प्राइसिंग को लेकर आलोचना की जा रही थी. जिसके बाद आईपीओ प्राइसिंग पर लगातार हो रहे कमेंट पर शार्क टैंक के सीजन वन में जज रह चुकी गजल अलघ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आलोचना करने वालों को खुब खरी खोटी सुनाई थी.
गुरुग्राम की सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल कंपनी की स्थापना 2016 में पति-पत्नी जोड़ी वरुण और गजल अलघ ने की थी. इसकी शुरुआत मामाअर्थ के साथ हुई और पिछले कुछ साल में इसने अपने पोर्टफोलियो में पांच और ब्रांड जोड़े.