ETV Bharat / business

ITR News: इनकम टैक्स फाइल करने की अंतिम तारीख आज, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- 'डेट एक्सटेंड कर दो, प्लीज' - क्या आईटीआर की डेडलाइन बढ़ेगी

आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन आज यानी 31 जुलाई को हैं. लेकिन अब तक बहुत से लोगों ने ITR फाइल नहीं किया है. ऐसे में लोग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, पढ़ें ट्विटर पर यूजर्स क्या लिख रहें हैं...

ITR News
आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: बिना जुर्माने के इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 यानी आज है. वहीं, जुर्माने के साथ आप 31 दिसबंर तक आरटीआई फाइल कर सकते हैं. इनकम टैक्स की धारा 234F के अनुसार जिनकी सालाना आय 5 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें 5000 रुपये पेनल्टी भरनी होगी, वहीं, 5 लाख से कम सालाना आय वाले लोगों को 1000 रुपये जुर्माना देना होगा. आरटीआई फाइल करने की डेडलाइन खत्म होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में कई टैक्सपेयर ITR फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कई मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है. जिसकी जानकारी वह ट्वीट करके दें रहे हैं. साथ ही कई लोग ITR Filing Deadline बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं.

1. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- लगता है पोर्टल डाउन है. कृपया पुष्टि करें कि यह कब तक चालू होगा.

2. एक यूजर ने साइट बंद होने के संबंध में ट्वीट किया 'पिछले दो दिनों से साइट बंद है और पहुंच योग्य नहीं है. हम टैक्स कैसे भरें?

  • The site is down and inaccessible for the past two days. How are we supposed to pay tax?

    — Prakash Subramanian (@BinaryCobra) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

3. पेज अभी लोड हो रहा है, आरटीआई फाइल नहीं कर पा रहे हैं. हर वक्त लॉगिन की समस्या हो रही है.

  • Page is just loading, Can't fill ITR, Every time there is Login issue,

    — Krishan Arora (@krishan2k_arora) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

4. दीपिका नाम की एक यूजर ने लिखा 'मुझे आईटीआर भरने में ये दिक्कत आ रही है कि मेरा अमाउंट कट गया है और चालान डिटेल्स मिल गई है. हालांकि पोर्टल अभी भी पेमेंट करने के लिए कह रहा है.. कृपया मदद करें

  • I am facing an issue while filling ITR my amount has been already deducted and got chalan details however the portal is still asking to pay .. please help

    — Deepika (@Deepika128469) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

5. अनिता मुखर्जी नाम की ट्वीट यूजर ने लिखा 'प्रोसिड' बटन काम नहीं कर रहा है. मैं फाइल करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन 'प्रोसिड' बटन कमा नहीं कर रहा है. अगर मैं अपने अगले लॉगिन से फॉर्म सेव करती हूं, तो डाटा खो जाता है.

6. कुलदीप नाम के यूजर ने लिखा- सभी शेड्यूल पूरा करने के बाद भी फाइल और सबमिट नहीं कर पा रहा हूं. मदद के लिए इमकम टैक्स हेल्पडेस्क पर कॉल किया लेकिन कोई जबाव नहीं मिला. कृपया इस मामले पर संज्ञान लें. धन्यवाद.

  • @IncomeTaxIndia unable to file and submit after completing all schedules. Tried calling numbers at call us but no response. Please assist. Thanks.

    — Kuldeep Yadav (@Kuldeep_agile) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

7. एक यूजर ने आईटीआर डेडलाइन बढ़ाने के संबंध में लिखा- 'पूरे भारत में भारी बारिश के कारण कई काम प्रभावित हुए हैं. इस महीने तिमाही समाप्त हो रहे टीडीएस, एकमुश्त जीएसटी रिटर्न फाइलिंग, आईटीआर फाइलिंग करने जैसे कई काम हैं. इसलिए कृपया स्थिति को समझें और_Due_Date को 23 सितंबर तक बढ़ाएं.

8. एक और यूजर ने डेडलाइन बढ़ाने को लेकर ट्वीट किया 'इस समय आपका कोई भी हेल्पडेस्क संपर्क केंद्र नंबर काम नहीं कर रहा है... भुगतान खाते से काट लिया गया है लेकिन ईपे टैक्स में शुरू किए गए भुगतान की स्थिति एक घंटे से अधिक समय से अटकी हुई है. कृपया समाधान करें

9. एक ट्विट यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'अभी वेबसाइट की यही स्थिति है. कृपया डेडलाइन की तारीख को तुरंत 31 अगस्त 2023 तक बढ़ाएं. कई राज्य भारी बाढ़ की चपेट में हैं, वहां न बिजली है, न इंटरनेट. कृपया करके इन मामलों की समीक्षा करें.

  • @IncomeTaxIndia this is the website situation right now. Please extend the due date immediately upto 31st of August 2023. So many states are hit by massive floods. No power, no internet. Please review pic.twitter.com/HwVOqYwrOz

    — Indrakaran Reddy (@IndrakaranN) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या आईटीआर की डेडलाइन बढ़ेगी?
क्या आयकर विभाग इस साल आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाएगा? इसका जवाब देते हुए, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने इस महीने की शुरुआत में समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा को बताया कि "... हम उन्हें (करदाताओं को) सलाह देंगे कि वे लास्ट मूमेंट तक इंतजार न करें और न ही आऱटीआई फाइल की डेडलाइन बढ़ने की उम्मीद करें. इसलिए, मैं उन्हें अपना कर जल्द से जल्द दाखिल करने की सलाह दूंगा क्योंकि 31 जुलाई की समयसीमा नजदीक आ रही है."

कई करदाता और सीए एसोसिएशन कुछ राज्यों में आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध कर रहे हैं क्योंकि कुछ क्षेत्रों में बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कई लोगों द्वारा ट्विट पर अपनी समयस्या बताने के बाद भी क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आईटीआर की डेडलाइन बढ़ाएगा?

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: बिना जुर्माने के इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 यानी आज है. वहीं, जुर्माने के साथ आप 31 दिसबंर तक आरटीआई फाइल कर सकते हैं. इनकम टैक्स की धारा 234F के अनुसार जिनकी सालाना आय 5 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें 5000 रुपये पेनल्टी भरनी होगी, वहीं, 5 लाख से कम सालाना आय वाले लोगों को 1000 रुपये जुर्माना देना होगा. आरटीआई फाइल करने की डेडलाइन खत्म होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में कई टैक्सपेयर ITR फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कई मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है. जिसकी जानकारी वह ट्वीट करके दें रहे हैं. साथ ही कई लोग ITR Filing Deadline बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं.

1. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- लगता है पोर्टल डाउन है. कृपया पुष्टि करें कि यह कब तक चालू होगा.

2. एक यूजर ने साइट बंद होने के संबंध में ट्वीट किया 'पिछले दो दिनों से साइट बंद है और पहुंच योग्य नहीं है. हम टैक्स कैसे भरें?

  • The site is down and inaccessible for the past two days. How are we supposed to pay tax?

    — Prakash Subramanian (@BinaryCobra) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

3. पेज अभी लोड हो रहा है, आरटीआई फाइल नहीं कर पा रहे हैं. हर वक्त लॉगिन की समस्या हो रही है.

  • Page is just loading, Can't fill ITR, Every time there is Login issue,

    — Krishan Arora (@krishan2k_arora) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

4. दीपिका नाम की एक यूजर ने लिखा 'मुझे आईटीआर भरने में ये दिक्कत आ रही है कि मेरा अमाउंट कट गया है और चालान डिटेल्स मिल गई है. हालांकि पोर्टल अभी भी पेमेंट करने के लिए कह रहा है.. कृपया मदद करें

  • I am facing an issue while filling ITR my amount has been already deducted and got chalan details however the portal is still asking to pay .. please help

    — Deepika (@Deepika128469) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

5. अनिता मुखर्जी नाम की ट्वीट यूजर ने लिखा 'प्रोसिड' बटन काम नहीं कर रहा है. मैं फाइल करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन 'प्रोसिड' बटन कमा नहीं कर रहा है. अगर मैं अपने अगले लॉगिन से फॉर्म सेव करती हूं, तो डाटा खो जाता है.

6. कुलदीप नाम के यूजर ने लिखा- सभी शेड्यूल पूरा करने के बाद भी फाइल और सबमिट नहीं कर पा रहा हूं. मदद के लिए इमकम टैक्स हेल्पडेस्क पर कॉल किया लेकिन कोई जबाव नहीं मिला. कृपया इस मामले पर संज्ञान लें. धन्यवाद.

  • @IncomeTaxIndia unable to file and submit after completing all schedules. Tried calling numbers at call us but no response. Please assist. Thanks.

    — Kuldeep Yadav (@Kuldeep_agile) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

7. एक यूजर ने आईटीआर डेडलाइन बढ़ाने के संबंध में लिखा- 'पूरे भारत में भारी बारिश के कारण कई काम प्रभावित हुए हैं. इस महीने तिमाही समाप्त हो रहे टीडीएस, एकमुश्त जीएसटी रिटर्न फाइलिंग, आईटीआर फाइलिंग करने जैसे कई काम हैं. इसलिए कृपया स्थिति को समझें और_Due_Date को 23 सितंबर तक बढ़ाएं.

8. एक और यूजर ने डेडलाइन बढ़ाने को लेकर ट्वीट किया 'इस समय आपका कोई भी हेल्पडेस्क संपर्क केंद्र नंबर काम नहीं कर रहा है... भुगतान खाते से काट लिया गया है लेकिन ईपे टैक्स में शुरू किए गए भुगतान की स्थिति एक घंटे से अधिक समय से अटकी हुई है. कृपया समाधान करें

9. एक ट्विट यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'अभी वेबसाइट की यही स्थिति है. कृपया डेडलाइन की तारीख को तुरंत 31 अगस्त 2023 तक बढ़ाएं. कई राज्य भारी बाढ़ की चपेट में हैं, वहां न बिजली है, न इंटरनेट. कृपया करके इन मामलों की समीक्षा करें.

  • @IncomeTaxIndia this is the website situation right now. Please extend the due date immediately upto 31st of August 2023. So many states are hit by massive floods. No power, no internet. Please review pic.twitter.com/HwVOqYwrOz

    — Indrakaran Reddy (@IndrakaranN) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या आईटीआर की डेडलाइन बढ़ेगी?
क्या आयकर विभाग इस साल आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाएगा? इसका जवाब देते हुए, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने इस महीने की शुरुआत में समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा को बताया कि "... हम उन्हें (करदाताओं को) सलाह देंगे कि वे लास्ट मूमेंट तक इंतजार न करें और न ही आऱटीआई फाइल की डेडलाइन बढ़ने की उम्मीद करें. इसलिए, मैं उन्हें अपना कर जल्द से जल्द दाखिल करने की सलाह दूंगा क्योंकि 31 जुलाई की समयसीमा नजदीक आ रही है."

कई करदाता और सीए एसोसिएशन कुछ राज्यों में आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध कर रहे हैं क्योंकि कुछ क्षेत्रों में बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कई लोगों द्वारा ट्विट पर अपनी समयस्या बताने के बाद भी क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आईटीआर की डेडलाइन बढ़ाएगा?

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.