ETV Bharat / business

Share Market Update : बाजार में भारी अस्थिरता के बीच शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स- निफ्टी टूटे - निफ्टी

शेयर बाजार के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 72.61 अंक गिरकर 62,714.86 अंक पर पहुंच गया. तो वहीं, एनएसई निफ्टी 12.15 अंक गिरकर 18,581.70 पर कारोबार कर रहा था. जानें लाभ और घाटे वाले शेयर..

Share Market Update
शेयर मार्केट
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 11:03 AM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों में भारी अस्थिरता के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. इसी सप्ताह ब्याज दरों पर रिजर्व बैंक का फैसला आने वाला है, जिसे देखते हुए निवेशकों ने रुककर इंतजार करना पसंद किया. विदेशी मुद्रा की निकासी और अमेरिकी बाजार में कमजोर रुझानों ने भी शुरुआती कारोबार में धारणाओं को प्रभावित किया. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 72.61 अंक गिरकर 62,714.86 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 12.15 अंक गिरकर 18,581.70 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से बढ़े. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट हुई. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 फीसदी गिरकर 76.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 700.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 240.36 अंक यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 62,787.47 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 59.75 अंक यानी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 18,593.85 अंक पर बंद हुआ.

डॉलर के मुकाबले रुपया
विदेश में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 82.56 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़त के साथ 82.56 पर खुला. रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.63 पर बंद हुआ था.

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 103.96 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 फीसदी गिरकर 76.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 700.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढ़ें-

मुंबई : वैश्विक बाजारों में भारी अस्थिरता के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. इसी सप्ताह ब्याज दरों पर रिजर्व बैंक का फैसला आने वाला है, जिसे देखते हुए निवेशकों ने रुककर इंतजार करना पसंद किया. विदेशी मुद्रा की निकासी और अमेरिकी बाजार में कमजोर रुझानों ने भी शुरुआती कारोबार में धारणाओं को प्रभावित किया. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 72.61 अंक गिरकर 62,714.86 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 12.15 अंक गिरकर 18,581.70 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से बढ़े. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट हुई. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 फीसदी गिरकर 76.54 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 700.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 240.36 अंक यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 62,787.47 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 59.75 अंक यानी 0.32 प्रतिशत चढ़कर 18,593.85 अंक पर बंद हुआ.

डॉलर के मुकाबले रुपया
विदेश में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 82.56 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़त के साथ 82.56 पर खुला. रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.63 पर बंद हुआ था.

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 103.96 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 फीसदी गिरकर 76.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 700.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.