ETV Bharat / business

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, Nifty 17,700 के पार

भारतीय शेयर बाजार में शानदार उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. आईटी शेयरों की करीब 2 फीसदी तेजी ने घरेलू शेयर बाजार को ऊपर खींचा है.

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 11:57 AM IST

नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज तेज रफ्तार देखी जा रही है और सेंसेक्स निफ्टी ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी में आज 1 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.

किन स्तरों पर खुला बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 503.16 अंक यानी 0.86 फीसदी की उछाल के साथ 59,320.45 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी में 176.90 अंक यानी 1.01 फीसदी की मजबूती के साथ 17,711.65 पर कारोबार की शुरुआत हुई है.

निफ्टी का क्या है हाल
शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निफ्टी 17700 के नीचे आ गया है. हालांकि इसके 50 में से 46 शेयरों में तेजी के साथ इस समय कारोबार देखा जा रहा है. बाकी 3 शेयर गिरावट पर हैं और एक शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा है. वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो 411.10 अंक चढ़कर 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 38,698 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर
निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.93 फीसदी की उछाल आईटी शेयरों में है. 1.15 फीसदी रियलटी शेयर चढ़े हैं और बैंक-पीएसयू बैंक 1.14 फीसदी मजबूत हैं. ऑयल एंड गैस शेयर और ऑटो-फार्मा भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

आज के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी में आज के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 2.82 फीसदी ऊपर है. इंडसइंड बैंक 2.50 फीसदी चढ़ा है. विप्रो में 2.23 फीसदी की उछाल नजर आ रही है. आईसीआईसीआई बैंक 1.94 फीसदी मजबूत है और टीसीएस में 1.84 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है.

आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
टाटा कंज्यमूर करीब 1.9 फीसदी फिसला है. हिंडाल्को में 0.28 फीसदी और टाटा स्टील में 0.14 फीसदी की गिरावट है. एनटीपीसी भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है.

पढ़ें: Share Market News सेंसेक्स 36 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त

प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
आज के ट्रेडिंग डे की शुरुआत में प्री-ओपनिंग अच्छी देखी गई है. SGX Nifty में 195.50 अंक यानी 1.11 फीसदी की उछाल के साथ 17750 के लेवल देखे गए. बीएसई का सेंसेक्स 206.81 अंकों की तेजी के साथ 59024 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 90.25 अंक ऊपर चढ़कर 17623.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज तेज रफ्तार देखी जा रही है और सेंसेक्स निफ्टी ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी में आज 1 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.

किन स्तरों पर खुला बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 503.16 अंक यानी 0.86 फीसदी की उछाल के साथ 59,320.45 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी में 176.90 अंक यानी 1.01 फीसदी की मजबूती के साथ 17,711.65 पर कारोबार की शुरुआत हुई है.

निफ्टी का क्या है हाल
शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निफ्टी 17700 के नीचे आ गया है. हालांकि इसके 50 में से 46 शेयरों में तेजी के साथ इस समय कारोबार देखा जा रहा है. बाकी 3 शेयर गिरावट पर हैं और एक शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा है. वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो 411.10 अंक चढ़कर 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 38,698 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर
निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.93 फीसदी की उछाल आईटी शेयरों में है. 1.15 फीसदी रियलटी शेयर चढ़े हैं और बैंक-पीएसयू बैंक 1.14 फीसदी मजबूत हैं. ऑयल एंड गैस शेयर और ऑटो-फार्मा भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

आज के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी में आज के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 2.82 फीसदी ऊपर है. इंडसइंड बैंक 2.50 फीसदी चढ़ा है. विप्रो में 2.23 फीसदी की उछाल नजर आ रही है. आईसीआईसीआई बैंक 1.94 फीसदी मजबूत है और टीसीएस में 1.84 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है.

आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
टाटा कंज्यमूर करीब 1.9 फीसदी फिसला है. हिंडाल्को में 0.28 फीसदी और टाटा स्टील में 0.14 फीसदी की गिरावट है. एनटीपीसी भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है.

पढ़ें: Share Market News सेंसेक्स 36 अंक टूटा, निफ्टी में मामूली बढ़त

प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
आज के ट्रेडिंग डे की शुरुआत में प्री-ओपनिंग अच्छी देखी गई है. SGX Nifty में 195.50 अंक यानी 1.11 फीसदी की उछाल के साथ 17750 के लेवल देखे गए. बीएसई का सेंसेक्स 206.81 अंकों की तेजी के साथ 59024 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 90.25 अंक ऊपर चढ़कर 17623.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

Last Updated : Aug 11, 2022, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.