नई दिल्ली: विमानन क्षेत्र से संबंधित विश्लेषण फर्म सिरियम ने वर्ष 2023 की अपनी ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (ओटीपी) समीक्षा रिपोर्ट में भारत के तीन हवाई अड्डों- हैदराबाद, बेंगलुरु एवं कोलकाता के साथ भारतीय एयरलाइन इंडिगो को जगह दी है. समय पर उड़ान को उस उड़ान के रूप में परिभाषित किया जाता है जो निर्धारित आगमन के 15 मिनट के भीतर पहुंचती है. वहीं हवाई अड्डे के संदर्भ में इसे निर्धारित प्रस्थान के 15 मिनट के भीतर प्रस्थान के रूप में परिभाषित किया गया है.
बड़े हवाई अड्डों की श्रेणी में दूसरे स्थान पर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 84.42 प्रतिशत ओटीपी के साथ वैश्विक हवाई अड्डों के साथ बड़े हवाई अड्डों की श्रेणी में दूसरे स्थान पर है. सिरियम ने कहा कि बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 84.08 प्रतिशत ओटीपी के साथ दोनों खंडों में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका का मिनियापोलिस-सेंट पॉल हवाई अड्डा 84.44 प्रतिशत ओटीपी के साथ दोनों सूचियों में टॉप पर है.
टॉप पर इंडिगो
वहीं मध्यम हवाई अड्डों की श्रेणी में कोलकाता का नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा 83.91 प्रतिशत ओटीपी के साथ नौवें स्थान पर है. इस श्रेणी में जापान का ओसाका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 90.71 प्रतिशत ओटीपी के साथ पहले स्थान पर है. अगर एयरलाइन कंपनियों की बात करें, तो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो 82.12 प्रतिशत ओटीपी के साथ टॉप पर है. यह किफायती विमानन श्रेणी में आठवें स्थान पर है और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चौथे स्थान पर है. कम लागत वाले खंड में दक्षिण अफ्रीका की सैफएयर 92.36 प्रतिशत ओटीपी के साथ टॉप पर है.