ETV Bharat / business

घर बैठे अपना बजट कैसे बढ़ाएं, ये नुस्खे घरेलू फाइनेंस को मैनेज करने में करेंगे मदद

महिलाएं हर दिन अधिक स्वतंत्र होती जा रही हैं, इसके साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां भी आती हैं और उनसे निपटना भारी पड़ सकता है. त्योहारी सीजन आ चुका है. ऐसे में कई महिलाएं बेफिजूल की खरीदारी कर लेती है. इस सीजन अपने बजट को ध्यान में रखते हुए कैसे करें शॉपिंग, आइये बताते है. पढ़ें पूरी खबर...(Saving, housewives, Budget,Money-saving tips for housewives, household finances, manage finances, unnecessary expenses, financial goals)

Money-saving tips for housewives
हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के उपाय
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 11:50 AM IST

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन 2023 सिर पर आ गया है. ऐसे में खरीदारी भी जमकर होती है. अगर आप इस सीजन बिना सोचे-समझे खर्च करेंगी तो आने वाले समय में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इन नुकसान से बचने के लिए फेस्टिवल से पहले अपने बजट का हिसाब कर ले, जो आपको मदद करेगी. वैसें तो हाउसवाइफ के रूप में आपको घर की सारी जिम्मेदारियां संभालनी पड़ती है. इसके साथ ही खर्चों का भी हिसाब रखना पड़ता होगा. घर में कमाने वाला व्यक्ति केवल पैसे ला कर घर हाउसवाइफ को दे देता है. इसके आगे की सारी जिम्मेदारी महिलाओं की होती है. उस दिए गए पैसों से पूरे महीने का खर्च देखने के साथ ही उसमें से जरूरत के लिए सेविंग कर के रखना. इसलिए हाउसवाइफ को अपने बजट को बढ़ाने और अपने संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए अच्छे से पैसे मैनेज करने की जानकारी होनी चाहिए.

आज हम आपको पैसे बचाने और अपने घरेलू बजट को अधिक प्रभावी ढंग से मैनेज करने में आपकी मदद करने के लिए कुछ टिप्स देते है-

  1. सबसे पहले महीने के लिए बजट बना ले. पैसे बचाने के लिए पहला कदम यह जानना है कि आपका पैसा कहां जा रहा है. एक बजट बनाएं जिसमें बिल, किराने का सामान और अन्य घरेलू खर्चों सहित आपके सभी जरूरी खर्च शामिल हों. इससे आपको यह देखने में मदद मिलेगी कि आप कहां कटौती कर सकते हैं और पैसे बचा सकती हैं.
    Money-saving tips for housewives
    हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के उपाय
  2. बेवजह के खर्चों में कटौती करना सीखे. अपने बजट पर नजर डालें और देखें कि आप खर्चों में कहां कटौती कर सकती हैं. क्या आपको वास्तव में उस महंगे केबल पैकेज की आवश्यकता है या आप किसी सस्ते विकल्प पर स्विच कर सकते हैं? क्या आप बाहर खाने के बजाय घर पर खाना बना सकते हैं? हर छोटी चीज बढ़ती जाती है, इसलिए जहां भी संभव हो अपने बजट को कम करने के तरीकों की तलाश करें.
    Money-saving tips for housewives
    हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के उपाय
  3. सस्ते कीमतों के लिए इधर-उधर घूम कर पता करें. घरेलू वस्तुओं और किराने के सामान पर सस्ते कीमतों के लिए खरीदारी की कोशिश करें. सेल की खोज करें और जब भी संभव हो कूपन का यूज करें. आप लंबे समय में पैसे बचाने के लिए उन वस्तुओं को थोक में खरीदने पर भी विचार कर सकते हैं जिनका आप अक्सर यूज करती हैं.
    Money-saving tips for housewives
    हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के उपाय
  4. क्रेडिट की जगह नकद में सामान खरीदने की कोशिश करें ताकि आप कर्ज के बोझ से मुक्त रहे. क्रेडिट की बजाय नकदी का यूज करने से आपको अपने बजट पर टिके रहने और अधिक खर्च करने से बचने में मदद मिल सकती है. जब आप नकदी का उपयोग करते हैं, तो आप फिजिकल रूप से पैसों को देख सकते है, जो आपको अपने खर्च के प्रति अधिक सचेत करने में मदद कर सकता है.
    Money-saving tips for housewives
    हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के उपाय
  5. जितना हो सके उपयोगिताओं पर बचत करें ताकि आप अपने बनाए हुए बजट पर महीने के खर्च को मैनेज कर सकें. घरेलू उपयोगिताओं पर बचत करने के कई तरीके हैं, जैसे कि जब आप कमरे से बाहर निकलें तो लाइट बंद कर दें और एनर्जी एफ्फिसिएंट अप्लायंसेज का यूज करें. आप किसी सस्ते एनर्जी प्रोफाइडर पर स्विच करें या अपने वर्तमान प्रोफाइडर के साथ कम दर पर बातचीत करने पर भी विचार कर सकती हैं.
    Money-saving tips for housewives
    हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के उपाय

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन 2023 सिर पर आ गया है. ऐसे में खरीदारी भी जमकर होती है. अगर आप इस सीजन बिना सोचे-समझे खर्च करेंगी तो आने वाले समय में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इन नुकसान से बचने के लिए फेस्टिवल से पहले अपने बजट का हिसाब कर ले, जो आपको मदद करेगी. वैसें तो हाउसवाइफ के रूप में आपको घर की सारी जिम्मेदारियां संभालनी पड़ती है. इसके साथ ही खर्चों का भी हिसाब रखना पड़ता होगा. घर में कमाने वाला व्यक्ति केवल पैसे ला कर घर हाउसवाइफ को दे देता है. इसके आगे की सारी जिम्मेदारी महिलाओं की होती है. उस दिए गए पैसों से पूरे महीने का खर्च देखने के साथ ही उसमें से जरूरत के लिए सेविंग कर के रखना. इसलिए हाउसवाइफ को अपने बजट को बढ़ाने और अपने संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए अच्छे से पैसे मैनेज करने की जानकारी होनी चाहिए.

आज हम आपको पैसे बचाने और अपने घरेलू बजट को अधिक प्रभावी ढंग से मैनेज करने में आपकी मदद करने के लिए कुछ टिप्स देते है-

  1. सबसे पहले महीने के लिए बजट बना ले. पैसे बचाने के लिए पहला कदम यह जानना है कि आपका पैसा कहां जा रहा है. एक बजट बनाएं जिसमें बिल, किराने का सामान और अन्य घरेलू खर्चों सहित आपके सभी जरूरी खर्च शामिल हों. इससे आपको यह देखने में मदद मिलेगी कि आप कहां कटौती कर सकते हैं और पैसे बचा सकती हैं.
    Money-saving tips for housewives
    हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के उपाय
  2. बेवजह के खर्चों में कटौती करना सीखे. अपने बजट पर नजर डालें और देखें कि आप खर्चों में कहां कटौती कर सकती हैं. क्या आपको वास्तव में उस महंगे केबल पैकेज की आवश्यकता है या आप किसी सस्ते विकल्प पर स्विच कर सकते हैं? क्या आप बाहर खाने के बजाय घर पर खाना बना सकते हैं? हर छोटी चीज बढ़ती जाती है, इसलिए जहां भी संभव हो अपने बजट को कम करने के तरीकों की तलाश करें.
    Money-saving tips for housewives
    हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के उपाय
  3. सस्ते कीमतों के लिए इधर-उधर घूम कर पता करें. घरेलू वस्तुओं और किराने के सामान पर सस्ते कीमतों के लिए खरीदारी की कोशिश करें. सेल की खोज करें और जब भी संभव हो कूपन का यूज करें. आप लंबे समय में पैसे बचाने के लिए उन वस्तुओं को थोक में खरीदने पर भी विचार कर सकते हैं जिनका आप अक्सर यूज करती हैं.
    Money-saving tips for housewives
    हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के उपाय
  4. क्रेडिट की जगह नकद में सामान खरीदने की कोशिश करें ताकि आप कर्ज के बोझ से मुक्त रहे. क्रेडिट की बजाय नकदी का यूज करने से आपको अपने बजट पर टिके रहने और अधिक खर्च करने से बचने में मदद मिल सकती है. जब आप नकदी का उपयोग करते हैं, तो आप फिजिकल रूप से पैसों को देख सकते है, जो आपको अपने खर्च के प्रति अधिक सचेत करने में मदद कर सकता है.
    Money-saving tips for housewives
    हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के उपाय
  5. जितना हो सके उपयोगिताओं पर बचत करें ताकि आप अपने बनाए हुए बजट पर महीने के खर्च को मैनेज कर सकें. घरेलू उपयोगिताओं पर बचत करने के कई तरीके हैं, जैसे कि जब आप कमरे से बाहर निकलें तो लाइट बंद कर दें और एनर्जी एफ्फिसिएंट अप्लायंसेज का यूज करें. आप किसी सस्ते एनर्जी प्रोफाइडर पर स्विच करें या अपने वर्तमान प्रोफाइडर के साथ कम दर पर बातचीत करने पर भी विचार कर सकती हैं.
    Money-saving tips for housewives
    हाउसवाइफ के लिए पैसे बचाने के उपाय

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.