ETV Bharat / business

Indigo प्रमोटर गंगवाल फैमिली बेच रही 4 फीसदी हिस्सेदारी, ₹3735 करोड़ जुटाने का प्लान, शेयर हुए धड़ाम - Gangwal family

इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल (Indigo Promoter Rakesh Gangwal) इंटरग्लोब एविएशन में अपनी हिस्सेदारी घटाने वाले हैं. ब्लॉक ट्रेड के जरिए Gangwal Family 450 मिलियन डॉलर या लगभग 3,735 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. पढे़ं पूरी खबर...

Indigo
इंडिगो
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 11:19 AM IST

नई दिल्ली : इंटरग्लोब एविएशन में बड़ी डील होने की तैयारी है. जानकारों के अनुसार इंडिगो एयरलाइन के को-फाउंडर राकेश गंगवाल की अगुवाई में गंगवाल फैमिली इस कंपनी में अपना स्टेक कम करेगी. गंगवाल फैमिली ब्लॉक ट्रेड के माध्यम से 450 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है. जिसका मूल्य भारतीय करेंसी अनुसार 3,735 करोड़ रुपये होगा. बता दें, इंटरग्लोब एविएशन इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंगवाल फैमिली ने सितंबर 2022 में 2,000 करोड़ रुपये में अपनी 2.8 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी. वहीं, फरवरी में फैमिली ने 2,900 करोड़ रुपये में 4 फीसदी हिस्सदारी का सौदा (बेच दिया) किया था. इसके अलावा राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के वक्त राकेश गंगवाल ने कहा था कि वह चरणबद्ध तरीके से अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. हालिया स्टॉक एक्सचेंज के खुलासे से पता चलता है कि इंडिगो में Gangwal Family की हिस्सेदारी 29.72 फीसदी है.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सौदे की शर्तों के अनुसार, ऑफर फ्लोर प्राइस 2,400 रुपये प्रति शेयर है. जो 2,549 रुपये प्रति शेयर के अंतिम बंद मूल्य पर 5.8 प्रतिशत की छूट दर्शाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरग्लोब एविएशन का मौजूदा बाजार पूंजीकरण लगभग 98,313 करोड़ रुपये है और पिछले छह महीनों में इसके शेयर की कीमत 22 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है. वहीं, बात करें आज यानी 16 अगस्त की तो शेयर मार्केट में इंडिगो एविएशन के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके शेयर 3.42 फीसदी या 87.30 रुपये से गिरकर 2,461 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

Interglobe Aviation Share
इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों का प्रदर्शन

ये भी पढे़ं-

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

नई दिल्ली : इंटरग्लोब एविएशन में बड़ी डील होने की तैयारी है. जानकारों के अनुसार इंडिगो एयरलाइन के को-फाउंडर राकेश गंगवाल की अगुवाई में गंगवाल फैमिली इस कंपनी में अपना स्टेक कम करेगी. गंगवाल फैमिली ब्लॉक ट्रेड के माध्यम से 450 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है. जिसका मूल्य भारतीय करेंसी अनुसार 3,735 करोड़ रुपये होगा. बता दें, इंटरग्लोब एविएशन इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंगवाल फैमिली ने सितंबर 2022 में 2,000 करोड़ रुपये में अपनी 2.8 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी. वहीं, फरवरी में फैमिली ने 2,900 करोड़ रुपये में 4 फीसदी हिस्सदारी का सौदा (बेच दिया) किया था. इसके अलावा राकेश गंगवाल ने फरवरी 2022 में इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के वक्त राकेश गंगवाल ने कहा था कि वह चरणबद्ध तरीके से अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. हालिया स्टॉक एक्सचेंज के खुलासे से पता चलता है कि इंडिगो में Gangwal Family की हिस्सेदारी 29.72 फीसदी है.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सौदे की शर्तों के अनुसार, ऑफर फ्लोर प्राइस 2,400 रुपये प्रति शेयर है. जो 2,549 रुपये प्रति शेयर के अंतिम बंद मूल्य पर 5.8 प्रतिशत की छूट दर्शाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरग्लोब एविएशन का मौजूदा बाजार पूंजीकरण लगभग 98,313 करोड़ रुपये है और पिछले छह महीनों में इसके शेयर की कीमत 22 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है. वहीं, बात करें आज यानी 16 अगस्त की तो शेयर मार्केट में इंडिगो एविएशन के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके शेयर 3.42 फीसदी या 87.30 रुपये से गिरकर 2,461 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

Interglobe Aviation Share
इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों का प्रदर्शन

ये भी पढे़ं-

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Last Updated : Aug 16, 2023, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.