ETV Bharat / business

बड़े काम की है अग्नि बीमा पॉलिसी, 50 करोड़ तक का देती है कवरेज, जानिए कैसे

अग्नि बीमा पॉलिसी (Fire insurance policy) एक तरह की संपत्ति बीमा है जो आपके ऑफिस, घर, दुकान के हुए नुकसान को कवर करता है. अग्नि बीमा पॉलिसी खरीदते वक्त बीमा राशि एक जरूरी पहलू है, बीमा राशि चुनते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. पढ़ें खबर... (types of fire insurance, Know why fire insurance is important, Fire insurance policy)

India Small Enterprise Security
अग्नि बीमा पॉलिसी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 1:49 PM IST

हैदराबाद : लोग अपनी सुरक्षा के लिए तरह-तरह की बीमा पॉलिसी खरीदते हैं. हेल्थ बीमा, वाहन बीमा, जीवन बीमा और भी कई तरह के बीमा बाजार में उपलब्ध है. लेकिन क्या आप अग्नि बीमा पॉलिसी के बारे में जानते है. अगर नहीं जानते हैं तो आज आप इस खबर के जरिए जान जायेंगे. बता दें, अग्नि बीमा एक तरह का संपत्ति बीमा है जो आपके ऑफिस, घर, दुकान को हुए नुकसान को कवर करता है. अगर आपके घर, ऑफिस या दुकान में आग लकने के कारण नुकसान होता है तो अग्नि बीमा आपको मरम्मत लागत को कवर करने में मदद करता है. इस बीमा पॉलिसी को खरीदने से मरम्मत लागत को कवर करने में मदद मिलती है.

बड़े काम की है अग्नि बीमा पॉलिसी, 50 करोड़ तक का देती है कवरेज
बड़े काम की है अग्नि बीमा पॉलिसी, 50 करोड़ तक का देती है कवरेज

जानिए अग्नि बीमा क्यों जरूरी है
अग्नि बीमा सभी को खरीदना चाहिए क्योंकि भारत में हर साल आग लगने की वजह से लाखों लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. कितने लोग अग्निकांड की वजह से बेरोजगार हो जाते है और उनके पास उतना पैसा नहीं होता की वे फिर से अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकें. ऐसे में अग्नि बीमा लेना एक बुद्धिमान विकल्प है. अग्नि बीमा आग के खतरे के अलावा, विस्फोटक (बम) पानी की टंकी के फटने आदि के कारण होने वाले नुकसान के लिए भी कवरेज प्रदान करती है.

अग्नि बीमा तीन प्रकार के होते है
किसी भी पॉलिसी को खरीदने से पहले उससे मिलने वाले फायदे को जरूर जानना चाहिए. बता दें अग्नि बीमा पॉलिसी तीन तरह के होते हैं. मानक आग और विशेष खतरे (Standard fire and special hazards), भारत सुक्ष्म उद्यम सुरक्षा (India Micro Enterprise Security) और भारत लघु उद्यम सुरक्षा (India Small Enterprise Security).

India Small Enterprise Security
अग्नि बीमा पॉलिसी
  • मानक आग और विशेष खतरे: यह बीमाकर्ता और बीमाधारक के बीच एक प्रकार का अग्नि बीमा अनुबंधन है. जो 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की बीमा राशि के लिए भवन, योजना और मशीनरी, स्टॉक और अन्य संपत्तियों को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है.
  • भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा: यह पॉलिसी मकान संपत्ति, संयंत्र और मशीनरी, स्टॉक और अन्य परिसंपत्तियों को होने वाले नुकसान के लिए 5 करोड़ रुपये तक की बीमा राशि के लिए कवरेज प्रदान करती है.
  • भारत लघु उद्यम सुरक्षा: यह पॉलिसी 5 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये के बीच मकान संपत्ति, संयंत्र और मशीनरी, स्टॉक और अन्य परिसंपत्तियों को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज देती है.

अग्नि बीमा पॉलिसी की अवधी आम तौर पर एक साल की होती है. लेकिन इसे पॉलिसी अनुसूची में उल्लिखित नियमों और शर्तो के अधार पर नवीनीकृत किया जा सकता है. बता दें, अग्नि बीमा पॉलिसी खरीदते समय अपने संपत्तियों का हिसाब देना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी जरूरत पॉलिसी के दस्तावेज में बताए गए स्थान के अनुसार बीमाकृत स्थान पर कोई घटना होने पर दावों का निपटान किया जाएगा.

अग्नि बामा पॉलिसी किन हालातों में हुए नुकसान को कवर नहीं करता
पॉलिसी बाजार के मुताबिक Fire insurance policy भूकंप की वजह से हुए नुकसान की भरपाई नहीं करता है. लड़ाई, युद्ध की वजह से होने वाले नुकसान को भी कवर नहीं करता है. आग लगने के दौरान हुई चोरी या आग लगने के बाद हुई चोरी में होने वाले नुकसान की भरपाई नहीं करता है.

Fire insurance policy भारतीय बाजार में 11 रुपये हर महीने की प्रीमियम पर लगभग 7 लाख रुपये की ली जा सकती है. इसके अलावा दूसरी तरफ आप अपनी संपत्ति को ध्यान में रखकर ज्यादा नुकसान को कवर करने वाली पॉलिसी भी खरीद सकते हैं .

पढ़ें-LIC's Lapse Policy : एक सप्ताह का सुनहरा मौका, जल्द चालू करवाएं LIC की बंद पॉलिसियां

हैदराबाद : लोग अपनी सुरक्षा के लिए तरह-तरह की बीमा पॉलिसी खरीदते हैं. हेल्थ बीमा, वाहन बीमा, जीवन बीमा और भी कई तरह के बीमा बाजार में उपलब्ध है. लेकिन क्या आप अग्नि बीमा पॉलिसी के बारे में जानते है. अगर नहीं जानते हैं तो आज आप इस खबर के जरिए जान जायेंगे. बता दें, अग्नि बीमा एक तरह का संपत्ति बीमा है जो आपके ऑफिस, घर, दुकान को हुए नुकसान को कवर करता है. अगर आपके घर, ऑफिस या दुकान में आग लकने के कारण नुकसान होता है तो अग्नि बीमा आपको मरम्मत लागत को कवर करने में मदद करता है. इस बीमा पॉलिसी को खरीदने से मरम्मत लागत को कवर करने में मदद मिलती है.

बड़े काम की है अग्नि बीमा पॉलिसी, 50 करोड़ तक का देती है कवरेज
बड़े काम की है अग्नि बीमा पॉलिसी, 50 करोड़ तक का देती है कवरेज

जानिए अग्नि बीमा क्यों जरूरी है
अग्नि बीमा सभी को खरीदना चाहिए क्योंकि भारत में हर साल आग लगने की वजह से लाखों लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. कितने लोग अग्निकांड की वजह से बेरोजगार हो जाते है और उनके पास उतना पैसा नहीं होता की वे फिर से अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकें. ऐसे में अग्नि बीमा लेना एक बुद्धिमान विकल्प है. अग्नि बीमा आग के खतरे के अलावा, विस्फोटक (बम) पानी की टंकी के फटने आदि के कारण होने वाले नुकसान के लिए भी कवरेज प्रदान करती है.

अग्नि बीमा तीन प्रकार के होते है
किसी भी पॉलिसी को खरीदने से पहले उससे मिलने वाले फायदे को जरूर जानना चाहिए. बता दें अग्नि बीमा पॉलिसी तीन तरह के होते हैं. मानक आग और विशेष खतरे (Standard fire and special hazards), भारत सुक्ष्म उद्यम सुरक्षा (India Micro Enterprise Security) और भारत लघु उद्यम सुरक्षा (India Small Enterprise Security).

India Small Enterprise Security
अग्नि बीमा पॉलिसी
  • मानक आग और विशेष खतरे: यह बीमाकर्ता और बीमाधारक के बीच एक प्रकार का अग्नि बीमा अनुबंधन है. जो 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की बीमा राशि के लिए भवन, योजना और मशीनरी, स्टॉक और अन्य संपत्तियों को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करता है.
  • भारत सूक्ष्म उद्यम सुरक्षा: यह पॉलिसी मकान संपत्ति, संयंत्र और मशीनरी, स्टॉक और अन्य परिसंपत्तियों को होने वाले नुकसान के लिए 5 करोड़ रुपये तक की बीमा राशि के लिए कवरेज प्रदान करती है.
  • भारत लघु उद्यम सुरक्षा: यह पॉलिसी 5 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये के बीच मकान संपत्ति, संयंत्र और मशीनरी, स्टॉक और अन्य परिसंपत्तियों को होने वाले नुकसान के लिए कवरेज देती है.

अग्नि बीमा पॉलिसी की अवधी आम तौर पर एक साल की होती है. लेकिन इसे पॉलिसी अनुसूची में उल्लिखित नियमों और शर्तो के अधार पर नवीनीकृत किया जा सकता है. बता दें, अग्नि बीमा पॉलिसी खरीदते समय अपने संपत्तियों का हिसाब देना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी जरूरत पॉलिसी के दस्तावेज में बताए गए स्थान के अनुसार बीमाकृत स्थान पर कोई घटना होने पर दावों का निपटान किया जाएगा.

अग्नि बामा पॉलिसी किन हालातों में हुए नुकसान को कवर नहीं करता
पॉलिसी बाजार के मुताबिक Fire insurance policy भूकंप की वजह से हुए नुकसान की भरपाई नहीं करता है. लड़ाई, युद्ध की वजह से होने वाले नुकसान को भी कवर नहीं करता है. आग लगने के दौरान हुई चोरी या आग लगने के बाद हुई चोरी में होने वाले नुकसान की भरपाई नहीं करता है.

Fire insurance policy भारतीय बाजार में 11 रुपये हर महीने की प्रीमियम पर लगभग 7 लाख रुपये की ली जा सकती है. इसके अलावा दूसरी तरफ आप अपनी संपत्ति को ध्यान में रखकर ज्यादा नुकसान को कवर करने वाली पॉलिसी भी खरीद सकते हैं .

पढ़ें-LIC's Lapse Policy : एक सप्ताह का सुनहरा मौका, जल्द चालू करवाएं LIC की बंद पॉलिसियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.