नई दिल्ली: अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 10 बिलियन रुपये (120 मिलियन डॉलर ) के बॉन्ड जारी करने की योजना बना रहा है, जो दो सालों में इसकी पहली स्थानीय मुद्रा बिक्री होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आधार आकार 5 अरब रुपये होगा, साथ ही ओवर सब्सक्रिप्शन के लिए 5 अरब का विकल्प भी होगा. जनवरी में अमेरिकी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लक्षित होने के बाद से फ्लैगशिप अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड स्थानीय-मुद्रा बॉन्ड बेचने वाली भारतीय अरबपति गौतम अडाणी की पहली कंपनी बन गई है.
ग्रुप ने हिंडनबर्ग के लगाए आरोपों से इनकार कर दिया था. जुलाई में इसने 12.5 अरब रुपये जुटाए थे. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, अडाणी पोर्ट्स ने आखिरी बार 2021 में रुपया बाॉन्ड बेचा था. इस सप्ताह की शुरुआत में अडाणी पोर्ट्स द्वारा एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया था कि कंपनी के बोर्ड ने 50 बिलियन रुपये से अधिक के निजी प्लेसमेंट लोन जारी करने को मंजूरी दे दी है. इस इनकम का यूज कैपिटल खर्च या मौजूदा देनदारियों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के पुनर्वित्त के लिए किया जाएगा. 10 अरब रुपये तक की नियोजित सेल उस समग्र जारीकरण की पहली किश्त होगी जिसे मंजूरी दी गई थी.