मुंबई : वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूत रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 1,000 अंक से अधिक चढ़कर 57,000 अंक के पार निकल गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाये जाने के बावजूद बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,047.28 अंक यानी 1.84 प्रतिशत उछलकर 57,863.93 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 311.70 अंक यानी 1.84 प्रतिशत चढ़कर 17,287.05 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में 5.50 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में एचडीएफसी का शेयर रहा. इसके अलावा, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और टाटा स्टील में भी अच्छी तेजी रही. दूसरी तरफ, इन्फोसिस और एचसीएल नुकसान में रहे. एशिया के अन्य बाजारों में जापान में निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक बढ़त में रहे.
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में मिला-जुला रुख था. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की. यह 2018 के बाद ब्याज दरों में पहली वृद्धि है. इसके साथ ही अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने यह भी संकेत दिया कि मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये नीतिगत दर में और वृद्धि की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- एविएशन सेक्टर में रिपेयर और मेंटेनेंस सेवाओं में जीएसटी घटा, 18 से 5 फीसदी हुई दर
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.97 प्रतिशत बढ़कर 101.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने हालिया बिकवाली के बाद लिवाली की. उन्होंने बुधवार को 311.99 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
(पीटीआई-भाषा)