मुंबई: देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.19 बजे 137.23 अंकों की मजबूती के साथ 39,168.78 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 29.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,777.20 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.96 अंकों की मजबूती के साथ 39,036.51 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.6 अंकों की गिरावट के साथ 11,725.55 पर खुला.
ये भी पढ़ें- आज से खत्म हो गई ईरान से कच्चा तेल खरीदने की अमेरिकी छूट, बढ़ सकती है महंगाई
बुधवार को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे.
ब्रोकरों अुनसार बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने से वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में कमजोर संकेत देखे गए. इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला है.