मुंबई: एशियायी बाजारों से तेजी के संकेत के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 164 अंक चढ़ गया. निफ्टी भी 11,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली के समर्थन से बाजार में गति आई.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गिर कर साथ खुला था. एक समय यह 36,784.47 अंक के निचले स्तर तक गया. हालांकि, बाद में यह अपने निचले स्तर से 460 अंक उबरते हुए अंत में 163.68 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,145.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 37,244.08 अंक के उच्चस्तर तक भी गया.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.85 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,003.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 11,028.85 से 10,889.80 अंक के दायरे में रहा.
ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट ने झारखंड के बुनकरों, शिल्पियों को ऑनलाइन मंच मुहैया कराने के लिये किया एमओयू
सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक, मारुति, एलएंडटी, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, ओएनजीसी, एचडीएफसी और हीरो मोटोकॉर्प 4.47 प्रतिशत तक चढ़ गए.
वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेकएम, बजाज आटो और टीसीएस में 1.50 प्रतिशत की गिरावट आई.
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में नुकसान रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिला जुला रुख था.
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार डॉलर के मुकाबले में रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 71.67 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था.
ब्रेंट कच्चा तेल 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.03 डॉलर प्रति बैरल पर था.
Intro:Body:
सेंसेक्स 164 अंक मजबूत, निफ्टी 11,000 अंक पर
मुंबई: एशियायी बाजारों से तेजी के संकेत के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 164 अंक चढ़ गया. निफ्टी भी 11,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली के समर्थन से बाजार में गति आई.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गिर कर साथ खुला था. एक समय यह 36,784.47 अंक के निचले स्तर तक गया. हालांकि, बाद में यह अपने निचले स्तर से 460 अंक उबरते हुए अंत में 163.68 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,145.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 37,244.08 अंक के उच्चस्तर तक भी गया.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.85 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,003.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 11,028.85 से 10,889.80 अंक के दायरे में रहा.
सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक, मारुति, एलएंडटी, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, ओएनजीसी, एचडीएफसी और हीरो मोटोकॉर्प 4.47 प्रतिशत तक चढ़ गए.
वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टेकएम, बजाज आटो और टीसीएस में 1.50 प्रतिशत की गिरावट आई.
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में नुकसान रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिला जुला रुख था.
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार डॉलर के मुकाबले में रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 71.67 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था.
ब्रेंट कच्चा तेल 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.03 डॉलर प्रति बैरल पर था.
Print Printपीटीआई-भाषा संवाददाता 15:49 HRS IST
देश में वाहन बिक्री अगस्त में सबसे बुरी
नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) देश में वाहन बिक्री के आंकड़े अगस्त में भी खराब रहे और वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार यह 1997-98 के बाद इस बार अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गयी है।
सियाम उसी साल से बाजार के आंकड़े जारी कर रहा है।
हालांकि सियाम की सोमवार को जारी रपट के मुताबिक इसका असर यात्री वाहन, दोपहिया वाहन समेत सभी श्रेणियों के वाहन की बिक्री में दिखा है और यह लगातार दसवें महीने घटी है।
अगस्त में वाहनों की यात्री, दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों समेत सभी श्रेणियों की कुल थोक बिक्री 18,21,490 वाहन रही। यह अगस्त 2018 की 23,82,436 वाहन थोक बिक्री के मुकाबले 23.55 प्रतिशत कम है।
जुलाई में वाहनों की कुल बिक्री में 19 साल की सबसे तेज गिरावट 18.71 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। जुलाई में कुल 18,25,148 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि जुलाई 2018 में 22,45,223 वाहन बिके थे।
इसी तरह यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में सबसे अधिक बुरी रही है। यह 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रही है जो अगस्त 2018 में 2,87,198 वाहन थी। इससे पहले यात्री वाहनों की बिक्री में जुलाई में सबसे खराब स्थिति यानी 30.98 प्रतिशत गिरकर 2,00,790 वाहन थी।
यात्री वाहन श्रेणी में मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त में 36.14 प्रतिशत घटकर 93,173 वाहन रही। हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री 16.58 प्रतिशत गिरकर 38,205 और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 31.58 प्रतिशत घटकर 13,504 वाहन रही है।
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थी।
इसके अलावा इस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15,14,196 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में देश में 19,47,304 दुपहिया वाहनों की बिक्री की गई।
इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.33 प्रतिशत घटकर 9,37,486 मोटरसाइकिल रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में 12,07,005 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। वहीं स्कूटर की बिक्री 22.19 प्रतिशत गिरकर 5,20,898 वाहन रही जो अगस्त 2018 में 6,69,416 स्कूटर थी।
दोपहिया श्रेणी में हीरो मोटो कॉर्प की बिक्री समीक्षावधि में 20.97 प्रतिशत घटकर 5,24,003 वाहन रही। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 26.26 प्रतिशत गिरकर 4,25,664 इकाई, टीवीएस मोटर की 20.37 प्रतिशत घटकर 2,19,528 वाहन रही।
अगस्त माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 38.71 प्रतिशत घटकर 51,897 वाहन रही।
हालांकि वाहनों की खुदरा बिक्री के आंकड़े थोड़े संतोषजनक हैं।
सियाम के खुदरा बिक्री आंकड़ों के अनुसार अगस्त में वाहनों की कुल बिक्री 4.15 प्रतिशत गिरकर 16,00,376 वाहन रही जो अगस्त 2018 में 16,69,751 वाहन थी। इसी तरह यात्री वाहन की बिक्री 7.13 प्रतिशत घटकर 2,38,357 वाहन रही जो पिछले साल अगस्त में 2,56,662 वाहन थी।
इसके अलावा दुपहिया वाहन की कुल खुदरा बिक्री अगस्त में 3.4 प्रतिशत घटकर 12,42,452 वाहन रही तो पिछले साल अगस्त में 12,86,176 वाहन थी।
वाहन बिक्री में लगातार गिरावट के चलते वाहन और कलपुर्जा विनिर्माताओं ने सरकार से जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग रखी है।
जीएसटी परिषद की अगली बैठक 20 सितंबर को गोवा में होनी है।
Conclusion: