ETV Bharat / business

नए साल के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स ने लगाई 929 अंक की छलांग - नए साल में सेंसेक्स की मजबूत शुरुआत

नए साल के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 929.40 अंक की छलांग (Sensex rallies 929 points) के साथ 59,183.22 अंक पर और निफ्टी 271.65 अंक के लाभ से 17,625.70 अंक पर बंद हुआ.

sensex nifty closes up
शेयर बाजार
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 4:45 PM IST

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में वर्ष 2022 की शुरुआत जोरदार रही. मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को 900 अंक से अधिक की छलांग (Sensex rallies 929 points) के साथ 59,000 अंक के स्तर को फिर हासिल कर लिया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान बढ़त के साथ 59,266.39 अंक तक चला गया था. अंत में यह 929.40 अंक यानी 1.60 प्रतिशत मजबूत होकर 59,183.22 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,625.70 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. इनमें 3.50 प्रतिशत तक की तेजी रही.

दूसरी तरफ डॉ. रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और नेस्ले के शेयरों में नुकसान रहा. वर्ष 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 459.50 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,253.82 और एनएसई निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,354.05 अंक पर बंद हुआ था.

सालाना आधार पर सेंसेक्स 2021 में 21.99 प्रतिशत यानी 10,502.49 अंक और निफ्टी 24.11 प्रतिशत यानी 3,372.3 अंक मजबूत हुआ है. एशिया के अन्य बाजारों में 2022 के पहले दिन मिला-जुला रुख रहा. हांगकांग के हैंगसंग में गिरावट रही जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. जापान और चीन के बाजार बंद थे.

यह भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था रहेगा भारत : RBI अधिकारी

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत बढ़कर 78.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 575.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में वर्ष 2022 की शुरुआत जोरदार रही. मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को 900 अंक से अधिक की छलांग (Sensex rallies 929 points) के साथ 59,000 अंक के स्तर को फिर हासिल कर लिया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान बढ़त के साथ 59,266.39 अंक तक चला गया था. अंत में यह 929.40 अंक यानी 1.60 प्रतिशत मजबूत होकर 59,183.22 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,625.70 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. इनमें 3.50 प्रतिशत तक की तेजी रही.

दूसरी तरफ डॉ. रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और नेस्ले के शेयरों में नुकसान रहा. वर्ष 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 459.50 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,253.82 और एनएसई निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,354.05 अंक पर बंद हुआ था.

सालाना आधार पर सेंसेक्स 2021 में 21.99 प्रतिशत यानी 10,502.49 अंक और निफ्टी 24.11 प्रतिशत यानी 3,372.3 अंक मजबूत हुआ है. एशिया के अन्य बाजारों में 2022 के पहले दिन मिला-जुला रुख रहा. हांगकांग के हैंगसंग में गिरावट रही जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. जापान और चीन के बाजार बंद थे.

यह भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था रहेगा भारत : RBI अधिकारी

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत बढ़कर 78.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 575.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 3, 2022, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.