ETV Bharat / business

तिमाही नतीजों के बाद लगभग 6 फीसदी तक लुढ़के रिलायंस के शेयर - रिलायंस

बीएसई पर स्टॉक 5.54 फीसदी की गिरावट के साथ 1,940.50 रुपये पर चल रहा था, वहीं एनएसई पर यह 5.57 प्रतिशत घटकर 1,940.05 रुपये रहा.

रिलायंस के शेयरों में आई लगभग 6 फीसदी तक की गिरावट
रिलायंस के शेयरों में आई लगभग 6 फीसदी तक की गिरावट
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 1:18 PM IST

मुंबई: शुक्रवार को आए तिमाही नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में सोमवार को लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

शेयर बाजार में रिलायंस का हाल

बीएसई पर स्टॉक 5.54 फीसदी की गिरावट के साथ 1,940.50 रुपये पर चल रहा था, वहीं एनएसई पर यह 5.57 प्रतिशत घटकर 1,940.05 रुपये रहा.

कंपनी का बाजार मूल्यांकन बीएसई पर 68,093.52 करोड़ रुपये से घटकर 13,21,302.15 करोड़ रुपये रह गया.

तिमाही नतीजों में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कारोबार तेल और रसायन क्षेत्र का प्रदर्शन कमजोर रहने से लाभ प्रभावित हुआ है.

कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए.

रिलायंस ने कहा कि जुलाई-सितंबर में नेट प्रॉफिट 9,567 करोड़ रुपये था, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में उसे 11,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

जियो ने दर्ज की बढ़त

दूरसंचार क्षेत्र में कंपनी ने इस दौरान शुद्ध रूप से 73 लाख नये ग्राहक जोड़े और प्रति उपभोक्ता आय बढ़कर 145 रुपये पहुंच गयी. इससे कंपनी का दूरसंचार कारोबार मजबूत हुआ है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई जियो समेत डिजिटल सेवाओं का कर पूर्व लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 8,345 करोड़ रुपये रहा.

पेट्रोकेमिकल व्यापार में आई गिरावट

पेट्रोरसायन कारोबार से आय 23 प्रतिशत घटकर 29,665 करोड़ रुपये रही जबकि कर पूर्व लाभ 33 प्रतिशत घट कर 5,964 करोड़ रुपये रहा.

तेल शोधन कारोबार का ईबीआईटीडीए 3,002 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि का लगभग आधा है . इसका कारण आय में 36 प्रतिशत की गिरावट है. कंपनी की दो रिफाइनरियों की प्रति बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने में कमाई 5.7 डॉलर रही.

ये भी पढ़ें: विनिर्माण पीएमआई अक्टूबर में लगातार तीसरे महीने बढ़ा, उत्पादन में 13 साल की सबसे तेज वृद्धि

मुंबई: शुक्रवार को आए तिमाही नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में सोमवार को लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

शेयर बाजार में रिलायंस का हाल

बीएसई पर स्टॉक 5.54 फीसदी की गिरावट के साथ 1,940.50 रुपये पर चल रहा था, वहीं एनएसई पर यह 5.57 प्रतिशत घटकर 1,940.05 रुपये रहा.

कंपनी का बाजार मूल्यांकन बीएसई पर 68,093.52 करोड़ रुपये से घटकर 13,21,302.15 करोड़ रुपये रह गया.

तिमाही नतीजों में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 15 प्रतिशत घटकर 9,567 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कारोबार तेल और रसायन क्षेत्र का प्रदर्शन कमजोर रहने से लाभ प्रभावित हुआ है.

कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए.

रिलायंस ने कहा कि जुलाई-सितंबर में नेट प्रॉफिट 9,567 करोड़ रुपये था, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में उसे 11,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

जियो ने दर्ज की बढ़त

दूरसंचार क्षेत्र में कंपनी ने इस दौरान शुद्ध रूप से 73 लाख नये ग्राहक जोड़े और प्रति उपभोक्ता आय बढ़कर 145 रुपये पहुंच गयी. इससे कंपनी का दूरसंचार कारोबार मजबूत हुआ है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई जियो समेत डिजिटल सेवाओं का कर पूर्व लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 8,345 करोड़ रुपये रहा.

पेट्रोकेमिकल व्यापार में आई गिरावट

पेट्रोरसायन कारोबार से आय 23 प्रतिशत घटकर 29,665 करोड़ रुपये रही जबकि कर पूर्व लाभ 33 प्रतिशत घट कर 5,964 करोड़ रुपये रहा.

तेल शोधन कारोबार का ईबीआईटीडीए 3,002 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि का लगभग आधा है . इसका कारण आय में 36 प्रतिशत की गिरावट है. कंपनी की दो रिफाइनरियों की प्रति बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने में कमाई 5.7 डॉलर रही.

ये भी पढ़ें: विनिर्माण पीएमआई अक्टूबर में लगातार तीसरे महीने बढ़ा, उत्पादन में 13 साल की सबसे तेज वृद्धि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.