ETV Bharat / business

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में आज का रेट

देशभर में तेल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. आज डीजल कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 26 से 27 पैसे तक बढ़ी हैं. चार मई से अब तक पेट्रोल 6.57 रुपये और डीजल 6.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

आज का रेट
आज का रेट
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:48 AM IST

नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Petrol and diesel prices hiked) हुई है. आज डीजल की कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 26 से 27 पैसे तक बढ़ी हैं. चार मई से अब तक पेट्रोल 6.57 रुपये और डीजल 6.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर से इजाफा कर दिया है. देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम में आग लग गई है.

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर108.07100.82
अनूपपुर107.7198.74
रीवा107.3498.41
भोपाल105.13 96.35
इंदौर105.296.35
जयपुर 103.57 96.69
हैदराबाद 100.74 95.59
बेंगलुरु100.17 92.97
मुंबई 103.0895.14

पढ़ें- महामारी की दूसरी लहर से 2 लाख करोड़ रुपये के उत्पादन का नुकसान

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 96.93 87.69
चेन्नई98.14 92.31
पटना 99 93.01
कोलकाता 96.8490.54
गुरुग्राम94.69 88.29
लखनऊ 94.1488.1
नोएडा 94.25 88.18
चंडीगढ़93.2287.34
रांची 92.91 92.57

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Petrol and diesel prices hiked) हुई है. आज डीजल की कीमत 28 से 30 पैसे तक बढ़ी हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 26 से 27 पैसे तक बढ़ी हैं. चार मई से अब तक पेट्रोल 6.57 रुपये और डीजल 6.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर से इजाफा कर दिया है. देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम में आग लग गई है.

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर108.07100.82
अनूपपुर107.7198.74
रीवा107.3498.41
भोपाल105.13 96.35
इंदौर105.296.35
जयपुर 103.57 96.69
हैदराबाद 100.74 95.59
बेंगलुरु100.17 92.97
मुंबई 103.0895.14

पढ़ें- महामारी की दूसरी लहर से 2 लाख करोड़ रुपये के उत्पादन का नुकसान

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 96.93 87.69
चेन्नई98.14 92.31
पटना 99 93.01
कोलकाता 96.8490.54
गुरुग्राम94.69 88.29
लखनऊ 94.1488.1
नोएडा 94.25 88.18
चंडीगढ़93.2287.34
रांची 92.91 92.57

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.