नई दिल्ली: कच्चे तेल का वायदा विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के अनुरूप गुरुवार को 0.77 प्रतिशत गिरकर 3,878 रुपये प्रति बैरल रह गया.
अगस्त कॉन्ट्रैक्ट्स में डिलीवरी के लिए कच्चा तेल 30 रुपये या 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,878 रुपये प्रति बैरल पर रहा, जिसमें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 21,162 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत, जानिए प्रमुख महानगरों में कीमतें
सितंबर अनुबंध में डिलीवरी का तेल भी 281 रुपये या 0.71 प्रतिशत टूटकर 191 लॉट के लिए 3,901 रुपये प्रति बैरल हो गया.
इस बीच, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट में 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56.16 डालर, जबकि वैश्विक बेंचमार्क 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.46 डालर प्रति बैरल पर बंद हुआ.