ETV Bharat / business

एपीआई होल्डिंग्स ने ₹6,250 करोड़ के आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा किए

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 1:02 PM IST

एपीआई होल्डिंग्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 6,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा किए हैं. कंपनी आईपीओ से होने वाली शुद्ध आय का इस्तेमाल 1,929 करोड़ रुपये के बकाया ऋण को चुकाने सहित अन्य उद्देश्यों के लिए करेगी.

एपीआई होल्डिंग्स
एपीआई होल्डिंग्स

नई दिल्ली: ऑनलाइन फार्मेसी मंच फार्मईजी के मालिकाना हक वाली कंपनी एपीआई होल्डिंग्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 6,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मसौदे के अनुसार, इक्विटी शेयरों को नए सिरे से जारी करके धन जुटाया जाएगा.

कंपनी 1,250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के निजी प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. यदि आईपीओ से पहले प्लेसमेंट किया जाता है, तो इश्यू का आकार कम हो जाएगा. कंपनी आईपीओ से होने वाली शुद्ध आय का इस्तेमाल 1,929 करोड़ रुपये के बकाया ऋण को चुकाने सहित अन्य उद्देश्यों के लिए करेगी.

ये भी पढ़ें-पेटीएम आईपीओ : रिटेल निवेशक मेहरबान, संस्थागत निवेशक 'ठिठके'

एपीआई होल्डिंग्स अग्रणी डिजिटल स्वास्थ्य सेवा मंच है. इसके निवेशकों में प्रोसस वेंचर्स (पूर्व में नैस्पर्स वेंचर्स), टीपीजी ग्रोथ, टेमासेक, सीडीपीक्यू, एलजीटी लाइटरॉक, ऐट रोड्स और थिंक इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: ऑनलाइन फार्मेसी मंच फार्मईजी के मालिकाना हक वाली कंपनी एपीआई होल्डिंग्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 6,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मसौदे के अनुसार, इक्विटी शेयरों को नए सिरे से जारी करके धन जुटाया जाएगा.

कंपनी 1,250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के निजी प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. यदि आईपीओ से पहले प्लेसमेंट किया जाता है, तो इश्यू का आकार कम हो जाएगा. कंपनी आईपीओ से होने वाली शुद्ध आय का इस्तेमाल 1,929 करोड़ रुपये के बकाया ऋण को चुकाने सहित अन्य उद्देश्यों के लिए करेगी.

ये भी पढ़ें-पेटीएम आईपीओ : रिटेल निवेशक मेहरबान, संस्थागत निवेशक 'ठिठके'

एपीआई होल्डिंग्स अग्रणी डिजिटल स्वास्थ्य सेवा मंच है. इसके निवेशकों में प्रोसस वेंचर्स (पूर्व में नैस्पर्स वेंचर्स), टीपीजी ग्रोथ, टेमासेक, सीडीपीक्यू, एलजीटी लाइटरॉक, ऐट रोड्स और थिंक इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.