नई दिल्ली: कोरोना काल में बढ़ी आर्थिक तंगी से राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक और राहत पैकेज के साथ आईं हैं.
वित्त मंत्री की मुख्य बातें:
- आर्थिक पैकेज के तहत कुछ और नए एलान करेंगे
- कोरोना के मामलों में आई कमी
- जीएसटी कलेक्शन में आई बढ़त
- अर्थव्यवस्था ने अच्छी रिकवरी दिखाई है
- शेयर बाजार रिकार्ड स्तर पर
- बिजली की खपत 12 फीसदी बढ़ी
वित्त मंत्री ने पेश किया आत्मनिर्भर भारत अभियान का रिपोर्ट कार्ड:
- 'वन नेशन वन राशन कार्ड' से 68.6 करोड़ लाभार्थी को हुआ लाभ
- 28 राज्यों और संघीय राज्यों में 1.5 करोड़ लेनदेन प्रतिमाह हो रहे
- 26.62 लाख स्ट्रीट वेंडरों के लोन आवेदन हुए प्राप्त
- 13.8 लाख स्ट्रीट वेंडर के लोन हुए मंजूर
- प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए बना पोर्टल
- 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का मिला लाभ
- मत्स्य संपदा योजना के तहत 1,681 करोड़ रुपये आवंटित
- नाबार्ड के जरिए किसानों को दिया गया 25,000 करोड़ रुपये
- 17 राज्यों में डिस्कॉम को दिया गया 1.18 लाख करोड़ रुपये
- 11 राज्यों को 3621 करोड़ रुपये ब्याज रहित कर्ज दिए
- एनबीएफसी को 7,227 करोड़ रुपये हुए आवंटित
- 1.32 लाख करोड़ रुपये के आयकर रिटर्न जारी किए गए
आत्मनिर्भर भारत 3.0
- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का एलान
- रोजगार सृजन का लक्ष्य
- 1 अक्टूबर से लागू होगी नई रोजगार योजना
- मार्च-सितंबर के बीच नौकरी गंवाने वाले को होगा फायदा
- ईपीएफओ के तहत आएंगे नए कर्मचारी
- दो साल तक संरक्षित रहेंगे नए कर्मचारी
- 15 हजार से कम वेतन वाले कर्मचारी होंगे लाभार्थी
- कंपनियों को नए कर्मचारियों की भर्ती पर मिलेगा पीएफ लाभ
- केंद्र सरकार वहन करेगी पीएफ का भार
- 31 मार्च, 2021 तक हुआ आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) का विस्तार
- ईसीएलजीएस एक पूर्णतया गारंटी और संपार्श्विक मुक्त ऋण योजना
- ईसीएलजीएस 2.0 में 5 साल की अतिरिक्त क्रेडिट स्कीम
- 1.46 लाख करोड़ रुपये की पीएलआई स्कीम
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए अतिरिक्त 18,000 करोड़ रुपये
- 12 लाख घरों को स्थापित और 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य
- 78 लाख रोजगार सृजन का अनुमान
- निष्पादन सुरक्षा को 5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी किया
- निर्माणकर्ता और घर खरीदार को मिलेगी आयकर में छूट
- किसानों को फर्टिलाइजर पर 65,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी