नई दिल्ली : देश का निर्यात फरवरी में पिछले वर्ष की तुलना में 2.44 प्रतिशत बढ़कर 26.67 बिलियन डॉलर हो गया है. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक यह फार्मास्यूटिकल्स, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में उच्चतर शिपमेंट के कारण संभव हुआ है.
पिछले माह आयात 5.4 प्रतिशत घटकर 36.26 बिलियन डॉलर हो गया, जिसने व्याापर घाटे को 9.6 बिलियन डॉलर पर सीमित कर दिया. फरवरी 2018 में व्यापार घाटा 12.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.
सोने का आयात भी फरवरी में लगभग 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.58 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 2.89 बिलियन अमरीकी डॉलर था.
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान निर्यात 8.85 प्रतिशत बढ़कर 298.47 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया, जबकि आयात 9.75 प्रतिशत बढ़कर 464 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया.
व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों में 165.52 बिलियन डॉलर रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 148.55 डॉलर रहा.
(पीटीआई से इनपुट)
पढ़ें : फ्रांस्वा बेटनकोर्ट बनीं दुनिया की सबसे अमीर महिला