नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की सामाजिक सुरक्षा योजना से फरवरी में 11.56 लाख नए सदस्य जुड़े. इससे पहले जनवरी में ईएसआईसी में 12.19 लाख नए पंजीकरण हुए थे. इस संबंध में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की.
रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 के दौरान ईएसआई में 1.49 करोड़ नए सदस्य जुड़े. सितंबर 2017 से फरवरी 2020 तक करीब 3.75 करोड़ नए लोगों ने ईएसआईसी की सदस्यता ली. एनएसओ इस तरह की रपट अप्रैल 2018 से प्रकाशित कर रहा है. इसके लिए सितंबर 2017 के बाद के आंकड़े लिए जाते हैं.
एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने वाले नए सदस्यों के आंकड़ों पर निर्भर होती है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: फ्रेंकलिन टेम्पलटन ने अपनी छह म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद किया
फरवरी में ईपीएफओ से 10.34 नए सदस्य जुड़े जो जनवरी में 10.71 लाख थे. सितंबर 2017 से फरवरी 2020 के दौरान ईपीएफओ से जुड़ने वाले नए सदस्यों की संख्या करीब 3.29 करोड़ रही.
(पीटीआई-भाषा)