नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्रा को जमानत दे दी है. कोर्ट ने चंद्रा को उनके माता-पिता के अस्वस्थ होने और अस्पताल में भर्ती होने के आधार पर जमानत दी है.
संजय के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. इसी वजह से संजय चंद्रा को एक महीने की अंतरिम जमानत दी गई है.
ये भी पढ़ें- निजी ट्रेनों में पसंदीदा सीटों और बेहतर सेवाओं के लिए देना पड़ सकता है ज्यादा पैसा
संजय के खिलाफ यूनिटेक की 'वाइल्ड फ्लावर कंट्री' और 'एंथिया प्रोजेक्ट' के 158 मकान खरीदारों ने 2015 में आपराधिक मामला दर्ज कराया था. यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा समेत दो लोगों को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 1 अप्रैल, 2017 को गिरफ्तार किया था. ये पिछले तीन साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं.