नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इंटरग्लोब एविएशन के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल के नए पत्र पर कंपनी से जवाब मांगा है.
गंगवाल ने कंपनी संचालन से जुड़े कुछ मुद्दों पर मतभेद को लेकर सेबी को पत्र लिखा है. इंटरग्लोब एविएशन देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी है.
कंपनी के संचालन से जुड़े कुछ मुद्दों पर गंगवाल और इंडिगो के सह-प्रवर्तक राहुल भाटिया के बीच मतभेद हैं.
ये भी पढ़ें: बैंकों के विलय और रिजर्व बैंक के अधिशेष को सरकार को देने से अर्थव्यवस्था सुस्त होगी: येचुरी
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बुधवार को कहा कि सेबी ने गंगवाल के 30 अगस्त को लिखे पत्र पर जवाब मांगा है. कंपनी सेबी को इसका जवाब सौंप देगी.